नगर निगम कोटद्वार के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना की अवशेष धनराशि अवमुक्त ना होने पर पार्षद सुखपाल शाह ने जताई नाराजगी।

0

नगर निगम कोटद्वार मे प्रधानमंत्री आवास योजना की तीसरी चौथी पांचवी किस्त न मिलने से लोग बहुत परेशान है वार्ड नंबर 37 पश्चिमी झंडी चौड के पार्षद सुखपाल शाह ने आज अपने वार्ड का पीएम आवास योजना के लाभार्थियों का स्थलीय निरीक्षण किया जिसमें लोगों के आवास की दो किस्त आई थी उसमें इन लोगों ने छत लेवल तक चार दीवार खड़ी तो कर दी मगर डेढ़ वर्ष यानी अट्ठारह महीना बीत जाने के बाद भी इन गरीब लोगों को पीएम आवास की तीसरी चौथी पांचवी किस्त नहीं मिल पाई है।

जिन लोगों ने दीवार खड़ी की छत न पड़ने के कारण दीवारों में दरार पड़नी शुरू हो गई है तथा खड़ी चौखट खिड़कियां खराब हो गई है क्योंकि एक बरसात और जाड़ों का सीजन भी वीत के बाद बरसात से यह खराब हो गए हैं जबकि पार्षद ने अवगत कराया कि बार-बार हम पीएम आवास की किस्त न मिलने के कारण नगर आयुक्त नगर निगम के पीएम आवास योजना को देखने वाले कर्मचारियों को भी इन लोगों की परेशानी को भी बताते आ रहे हैं।

मगर अधिकारीगण इसमें कोई भी उचित कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं जबकि इन लोगों का पीएम आवास का पैसा निगम को प्राप्त हो चुका है पार्षद सुखपाल शाह ने कहा यदि शीघ्र इन लोगों का पीएम आवास योजना का पैसा नहीं मिलता है तो इसके लिए जनता के साथ आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा पार्षद ने कहा ऐसे ही स्थिति शौचालय हीन परिवारों की है।

इन्होंने भी सन 2020 वा21 मैं शौचालय के लिए आवेदन किए थे मगर अभी तक उनको शौचालय की किस्त भी नहीं मिल पाई है जबकि बहुत से लोगों के पास अपना स्वयं का शौचालय नहीं है कच्चे में शौच करने को मजबूर हैं एक और जहां भारत के माननीय प्रधानमंत्री जी स्वच्छ भारत अभियान पूरा देश में चला रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अधिकारी कर्मचारियों की लापरवाही से है इस अभियान को जिम्मेदारी से नहीं निभा पा रहे हैं

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें