देवलगढ़ क्षेत्र सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास समिति,पौड़ी गढ़वाल की खुली बैठक आगामी छः अगस्त को प्रातःदस बजे से सामाजिक मिलन केन्द्र देवलगढ़ में आहूत की गई है।इस खास बैठक में समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा तथा समिति द्वारा आगामी खेल,सांस्कृतिक व छात्र छात्राओं की शैक्षिक प्रतियोगिताओं के अयोजन हेतु कार्य योजना बनाई जाएगी।
अतः समिति के समस्त सदस्यों/पदाधिकारियों से अनुरोध है कि वे आगामी छः अगस्त 2023 को प्रातः दस बजे सानाजिक मिलन केन्द्र देवलगढ़ में पधारने की कृपा करेंगे।
भवदीय,,,
क़ुजिकाप्रसाद उनियाल,
अध्यक्ष,
देवलगढ़ क्षेत्र सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास समिति
देवलगद़,खिर्सू,पौड़ी गढ़वाल।१
दि०30,7″2023
सूचना ।निग्नांकित की सेवा में सादर औन लाइन प्रेषित ।
1″””श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय श्रीनगर गढ़वाल।
2″”श्रीमान कोतवाल महोदय,
कोतवाली श्रीनगर गढ़वाल ।
3″ मा०प्रधान जी ग्रा0पं० देवलगढ़,पौड़ी गढ़वाल।
कुंजिकाप्रसाद उनियाल।
अध्यक्ष,देवलगढ़ क्षेत्र सामाजिक एवं सांस्कृतिक बिकास समिति,देवलगढ़,
विकास खण्ड खिर्सू,पाँड़ी गढ़वाल ।
होम LATEST NEWS Latest News देवलगढ़ क्षेत्र सामाजिक एवं सांस्कृतिक विकास समिति पौड़ी गढ़वाल की बैठक आगामी...