दुकान मे चोरी करने वाले नदीम और हसीन को पुलिस ने गिरफ्तार किया ।

0

एस• एस• पी• श्वेता चौबे ने चोरी की घटनाओ का शीघ्र खुलासा करने के दिये सख्त निर्देश

SSP श्रीमती श्वेता चौबे ने चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनावरण करने के दिये हैं सख्त निर्देश

कोटद्वार पुलिस ने किया दुकान में हुयी चोरी का 12 घण्टे में खुलासा, सामान सहित 02 शातिर चोर गिरफ्तार

दिनांक 15.11.2022 को वादी श्री दीपक लखेड़ा पुत्र राजाराम, निवासी मावाकोट वार्ड नं0-30 कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी दुकान का शटर खोलकर दुकान के अन्दर से पाईप कटर चोरी कर ली हैं। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0स0-289/2021, धारा-379/411 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया, जनपद पौड़ी गढ़वाल, श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा उक्त चोरी की घटना को गम्भीरता से लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण करने व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किया गया। जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार श्री शेखर चन्द्र सुयाल के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कोटद्वार श्री गणेश लाल कोहली के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक श्री विजय सिंह के नेतृत्व में मय पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी-सुरागरसी कर दिनांक 15.11.2021 को उक्त अभियोग में संलिप्त अभियुक्त नदीम उर्फ पौधा व मौ0 हसीन उर्फ काला को चोरी किये गये शत-प्रतिशत माल मय घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या UK15 A 7924 (स्कूटी) के साथ मावाकोट कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

अभियुक्तों का नाम पताः-

  1. नदीम उर्फ पौधा पुत्र नशीम, निवासी लकड़ी पड़ाव कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
  2. मौ0 हसीन उर्फ कालिया पुत्र मौ0 नसीम, निवासी लकड़ी पड़ाव कोटद्वार, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
    पंजीकृत अभियोगः-
    • मु0अ0स0-289/2021, धारा-379/411 भादवि0
    बरामद मालः-
    • 01 अद्द पाईप कटर
    • वाहन संख्या UK15 A 7924 (स्कूटी)
    पुलिस टीमः-
    • आरक्षी 433 ना0पु0 विकाश गैरोला
    • आरक्षी 429 ना0पु0 हर्षवर्धन

पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्सः-
https://www.facebook.com/pauripolice
https://twitter.com/ssppauri
https://www.instagram.com/pauri_garhwal_police/

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें