अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक दीपावली के पर्व पर यूकेडी नेता कैप्टन मुकेश रावत ने प्रेषित की शुभकामनाएं- उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के नेता कैप्टन मुकेश रावत ने अधर्म पर धर्म की विजय के प्रतीक दीपावली के पावन पर्व पर सभी देश ,उत्तराखण्ड प्रदाश और कोटद्वार नगर वासियों को शुभकामना प्रेषित की हैं। यूकेडी नेता कैप्टन मुकेश रावत ने कहा कि हमारे पर्व कोई ना कोई संदेश देकर जाते हैं रावण अहंकारी था अधर्मी था जिसके चलते उसने अपना ही नही अपने पूरे वंश का नाश करा डाला यह हम सब के लिए संदेश है कि पाप दुराचार का अंत बहुत बुरा होता है।अतः सदैव नेकी और परोपकार में जीवन जीना चाहिए किसी का जीवन अगर संवार सको तो बहुत बेहतर है लेकिन किसी को कष्ट पंहुचाना पाप है जिससे हर किसी को बचना चाहिए। उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के नेता कैप्टन मुकेश रावत ने कहा कि हमारी भारतीय संस्कृति वसुधैव कुटम्बकम् की बात करती है आर्थात पूरा विश्व एक परिवार है तथा सर्वे भवन्तु सुखिनः आर्थात सभी सुखी हों कोई दुखी ना रहे यह हारी धार्मिक अवधारणा है तथा हमारी सनातन संस्कृति इसी की पोषक है।यूकेडी नेता कैप्टन मुकेश रावत ने दीपावली के पावन पर्व पर सभी देश प्रदेश एवं जनपद पौड़ी वासियों को दीपावली के पावन पर्व पर मंगलकामनाएं प्रेषित करते हुए सभी के लिए उन्नति प्रगति तथा आरोग्य की कामना की है।अलग खबर डाटकाॅम के लिए – अजय तिवाड़ी।।।