ग्रामीण शिक्षा परिषद हैदराबाद द्वारा किया गया एक दिवसीय कार्यशाला और सर्वे का आयोजन

0

ग्रामीण शिक्षा परिषद हैदराबाद के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला एवं सर्वे का आयोजन किया गया। कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) चड़ीगांव पौड़ी के वरिष्ठ प्रवक्ता श्री जगमोहन कठैत रहे। कार्यशाला में प्रभारी प्राचार्य कमलेश्वरी घिल्डियाल ने बताया कि रिसोर्स पर्सन ने कालेज में जल संरक्षण, हरियाली, हरियाली, स्वच्छता, स्वास्थ्य, सौर ऊर्जा, संरक्षण इत्यादि के बारे में आंकड़े एकत्र किए इसके पश्चात कार्यशाला में प्राध्यापकों एवं छात्रों को संबोधित किया, उनको जागरूक करने का सार्थक प्रयास किया.

और पढ़े: ग्रामीण शिक्षा परिषद हैदराबाद द्वारा किया गया एक दिवसीय कार्यशाला और सर्वे का आयोजन

कार्यक्रम के अंत में सभी संकाय सदस्यों के साथ संक्षिप्त परिचर्चा की गई, परिचर्चा में गठित की गई सभी इकाइयों के कार्य के बारे में विस्तार से वर्णन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के डा० इन्दु रावत, पूनम खंडूरी, रचना उनियाल, वीर विक्रम सिंह भंडारी, विनीता बिष्ट, प्रवेंद्र सिंह, आदि उपस्थित रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें