शुभम रावत बने भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलामहामंत्री- भारतीय जनता पार्टी की युवा विंग कहलाने वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारियों की लिस्ट जारी कर दी गई है।
अलग खबर डाटकाॅम उत्तराखण्ड का लोकप्रिय हिंदी समाचार वेबसाइट।
विदित हो कि शुभम रावत भारतीय जनता पार्टी (युवा मोर्चा)में निष्ठावान तथा संघर्षवान कार्यकर्ता रहे हैं जिसके चलते पार्टी ने उन्हें भाजयुमों मे जिलामहामंत्री जैंसे महत्वपूर्ण पद से नवाजा है।

विदित हो कि शुभम रावत ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से छात्र राजनीति की शुरुआत की तथा अभाविप के विभाग संयोजक भी रहे तथा गढ़वाल विश्वविद्यालय छात्र महासंघ के महासचिव जैसें पद को सुशोभित कर चुके हैं।