रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे रोटरी लीडरशीप इन्स्टिट्यूट के सहयोग से एक कार्याशाला का आयोजन किया गया जिसमे कोटद्वार,मेरठ,मुरादाबाद,नजीबाबाद के 24 रोटेरियनस् ने भाग लिया ।
नजीबाबाद रोड स्थित रोटरी भवन मे आयोजित उक्त कार्यशाला का शुभारम्भ दि रोटरी लीडरशिप इन्स्टिट्यूट के मण्डलीय चेयरमैन व पूर्व मण्डलाध्यक्ष डा•बृज भूषण ने किया । इस अवसर पर उन्होने लीडरशिप को विकसित करने के बारे मे प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि सबको ऐसे कार्य करने चाहिये जिससे समाज को लाभ हो । उन्होने बताया कि इस कार्याशाला का उद्देश्य रोटरी की अधिक से अधिक जानकारी देना है।
पूर्व मण्डलाध्यक्ष ललित मोहन गुप्ता ने रोटरी फाउडेन्शन के बारे मे विस्तार से बताया । रो•ए• एम• बेन्द्रे ने रोटरी के नियम कानून के बारे मे बताया । डी जी एन डी रो •नितिन अग्रवाल ,रो•कमल गुप्ता ,रो व रो•मनोज वाजपयी ने रोटरी के अलग अलग विषयो के बारे मे सिखाया ।
कार्यक्रम का सचालन वाई पी गिलरा ने किया ।
इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ,सचिव ऋषि ऐरन ,कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल , अनीत चावला ,विजय कुमार माहेश्वरी जुनियर , विपिन बक्शी अनिल भोला, शरत चन्द गुप्ता,के एस नेगी,गुरूबचन सिंह,भुवनेश कुंज,कुलदीप अग्रवाल, डा•एन• पी• पोखरियाल, सचिन गोयल,अशोक अग्रवाल ,श्रीमती प्रतिभा गुप्ता,श्रीमती संध्या नेगी, सुनील गुप्ता,बीरेन्द्र शर्मा ,विवेक गुप्ता,शुलभ अग्रवाल,नीरज रस्तोगी,रमाकान्त वालिया,अंकित गोयल इत्यादि 24 रोटेरियनो ने परीक्षार्थी के रूप मे कार्यशाला मे भाग लिया ।
गोपाल बंसल
प्रवक्ता
