कोटद्वार:.बंगाल इंजीनियर्स ग्रुप के पूर्व सैनिकों ने धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस: भारतीय सेना के जांबाज पूर्व सैनिकों के संगठन बंगाल इंजीनीयर्स ग्रुप ने देश के ७६वें स्वतंत्रता दिवस समारोह को बेहद गरिमामय वातावरण मे मनाया अपने मनमोहक तथा आकर्षक परिधानों में हमारे देश के जाँबाज़ पूर्व सैनिकों का स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर उत्साह देखते ही बनता था।

और हो भी क्यों नहीं जिस देश की आन बान और शान के लिए जिन देश भक्त सैनिकों ने अपना सबसे बेहतरीन युवावस्था को देश की सुरक्षा के लिए लगाया हो देश के स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए उनका उत्साह ते सबसे बड़ा होगा ही। इस अवसर पर उच्च शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद द्वारा शपथ ग्रहण की गई। तथा स्कूल की प्रधानाचार्य श्री मती कल्पना तिवारी और विद्यालय के दूसरे शिक्षक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष कैप्टन दिवाकर लखेडा, संगठन के महासचिव रमेश पुण्डीर भी मौजूद रहे। इस अवसर पर अलग खबर डाटकाँम से बात करते हुए कैप्टन गजेंद्र मोहन धस्माना ने कहा कि बंगाल इंजीनियर्स ग्रुप का देश के प्रति समर्पण मे अतुलनीय योगदान रहा है।

भारतीय सेना ने हमेशा देश के स्वाभिमान के प्रति महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भारत देश अमर बलिदानी सैनिकों का देश रहा है। हम अपने देश की सुरक्षा सम्मान को सबसे महत्वपूर्ण मानते हैं।
उन्होंने समस्त देशवासियों प्रदेश वासियों को देश के ७६वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।।। अलग खबर डाटकाँम।।

