भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कैप्टन गजेन्द्र मोहन धस्माना ने होली के पर्व पर प्रेषित की शुभकामनांए- भारतीय जनता पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कैप्टन गजेन्द्र मोहन धस्माना ने रंगो के पावन पर्व होली पर सभी देश एवं उत्तराखण्ड प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
होली के पावन पर्व पर प्रेषित अपने संदेश में कैप्टन गजेन्द्र मोहन धस्माना ने कहा है कि होली का पर्व भक्त प्रह्लाद के भगवान नारायण पर भक्ति और विश्वास का प्रतीक है ईश्वर की कृपा से होलिका जिसे आग में ना जलने का वरदान था वह जल गई जबकि भक्ति के बल पर नन्हा बालक प्रह्लाद अग्नि कुण्ड में सकुशल रहा।
कालान्तर में जिसकी रक्षा के लिए भगवान नारायण ने नरसिंह अवतार लेकर दैत्य हिरण्यकश्यप का वध किया था ।कैप्टन धस्माना ने कहा कि रंगो का यह पावन पर्व समरसता तथा समानता का संदेश भी देता है होली के पर्व पर अमीरी गरीबी तथा जातिगत संकीर्णतायें समाप्त होती हैं तथा भेदभाव रूपी अभिशाॅप का नामोनिशान नही रहता सब लोग उमंग उत्साह तथा उल्लास के साथ इस पवित्र पर्व को मनाते हैं तथा यही इस महान पर्व की विशेषता भी है उन्होनें सभी देशवासियों को परस्पर मनमुटाव , भेदभाव और संकीर्णताओं को छोड़ने का संकल्प लेने का आवाह्न करते हुए सबके मंगल की कामना की है।।।