कोटद्वारः श्री बालाजी मंदिर परिसर में भारत स्वाभिमान न्यास की नि:शुल्क संध्याकालीन कक्षायें पुनः प्रारम्भ-दिनेश जुयाल जिलाध्यक्ष भारत स्वाभिमान न्यास

0

कोटद्वारः भारत स्वाभिमान न्यास द्वारा बालाजी मंदिर परिसर में सायंकालीन योग कक्षायें हुई पुनः आरम्भ- भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी तथा वरिष्ठ समाजसेवी दिनेश जुयाल ने अलग खबर डाटकाॅम से जानकारी साझा करते हुये बताया कि श्री बालाजी मंदिर परिसर में कुछ समयातंराल के पश्चात संध्याकालीट योग की कक्षाओं को पुनः आरम्भ कर दिया गया है। अलग खबर डाटकाॅम उत्तराखण्ड का लोकप्रिय हिंदी समाचार वेबसाइट। अलग खबर डाटकाॅम को एक बयान में भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी दिनेश जुयाल ने बताया कि आज बालाजी मंदिर के मुख्य पुजारी जानकी प्रसाद द्विवेदी तथा दिनेश जुयाल जी द्वारा योग कक्षाओं को नियमित रूप से आरम्भ करवाया गया तथा यह नियमित रूप से संचालित होने वाली योग कक्षाओं मे से एक है तथा नि:शुल्क है। आज की संध्या कालीन कक्षाओः मे राखी नौटियाल रोशनी देवी , पिंकी पोखरियाल बीना रावत रंजना जयंति आदि मुख्य रूप से उपश्थित रहीं।।।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें