कोटद्वारः रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावान में मालगोदाम रोड़ स्थित विद्यालय में बांटी गई ऊनी स्वेटर

0

रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान मे जुनियर हाईस्कूल बालक मालगोदाम रोड कोटद्वार मे 30 बच्चो को गर्म स्कूली स्वेटर बांटी गयी ।
मालगोदाम रोड स्थित जुनियर हाईस्कूल बालक मे आयोजित उक्त स्वेटर वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ रोटरी अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने किया । इस अवसर पर उन्होने कहा कि छात्र छात्राऐ शिक्षित रहे उन्हे किसी चीज का अभाव न हो । इसी चीज का ध्यान रखते हुऐ रोटरी क्लब ने ठण्ड के मौसम मे ऐसे बच्चो को जिनके पास गर्म स्वेटर नही थे उन्हे गर्म स्वेटर वितरित किये गये ।
विघालय के प्रधानाचार्य नफीस अहमद ने रोटरी क्लब का आभार व्यक्त करते हुऐ कहा कि रोटरी क्लब ने समय समय पर विघालय को सहयोग किया है ।
इस अवसर पर सभासद विपिन डोबरियाल ,वाई पी गिलरा,अनीत चावला व विपिन बक्शी ने विचार व्यक्त किये ।
कार्यक्रम का संचालन अनीत चावला ने किया।
इस अवसर पर 30 बच्चो को गर्म स्वेटर वितरित किये गये ।
इस अवसर पर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल,कोषाध्यक्ष संजीव अग्रवाल,वाई पी गिलरा ,अनीत चावला,दीपक भाटिया, भुवनेश कुंज,विपिन बक्शी,अनिल भोला,सन्देश अग्रवाल,धीरजधर बछवान ,राजेश गुप्ता ,श्रीमती ऊषा अग्रवाल ,हुकुम सिंह नेगी, श्रीमती नमिता बुड़ाकोटी,श्रीमती ललिता रावत,डा○ सुधा रावत ,अनिल रावत इत्यादि उपस्थित थे।
गोपाल बंसल
प्रवक्ता

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें