छः दिवसीय बुनियादी साक्षरता प्रशिक्षण चल रहा कोटद्वार में।
आज दिनांक 27 मार्च 2023 को बी०आर०सी० सुखरो, दुगड्डा में होने वाले FLN,बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान प्रशिक्षण में जिला पौड़ी के मुख्य शिक्षा अधिकारी डा०आनन्द भारद्वाज , एवं जिला परियोजना से लखेड़ा ने दोनों बैचों में चल रहे एफएलएन प्रशिक्षणों का निरीक्षण कर प्रशिक्षणार्थियों को अपने विचारों से अवगत कराया। मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी द्वारा सेवारत प्रशिक्षणों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई और प्रशिक्षणों के उद्देश्यों को समझाते हुए उनको अपने विद्यालय में जाकर कैसे छात्र हित में कार्य करना है, कैसे सरकारी विद्यालयों की स्थिति में सुधार के प्रयास करने है पर विशेष फोकस किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण के समन्वयक डायट प्रवक्ता श्री जगमोहन सिंह कठैत एवं डा० अरविंद सिंह, बीआरसी से श्री अजय नौडियाल तथा संदर्भदाता की मुख्य भूमिका में श्री सुधीर डोबरियाल श्रीमती प्रीति धस्माना, संपर्क फाउंडेशन से संदीप बोहरा के द्वारा गणित शिक्षण पर बातचीत और चर्चा परिचर्चा करवाई जा रही थी। प्रशिक्षण में लगभग 125 प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

