कोटद्वारः प्रदेश तथा कोटद्वार के ज्वलंत मुद्दों के समाधान के लिए यू•के•डी•ने मुख्यमंत्री को प्रेषित किया ज्ञापन-

0

कोटद्वार- उत्तराखण्ड के ज्वलंत मुद्दों के निराकरण की मांग को लेकर यू•के•डी• ने डा•कपरवाण और महेन्द्र सिंह रावत के नेतृत्व मे उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

उत्तराखण्ड क्रान्तिदल महानगर कोटद्वार द्वारा कोटद्वार तथा उत्तराखण्ड के ज्वलंत मुद्दों के समाधान हेतु उपजिलाधिकारी कोटद्वार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रस्तुत
किया गया जिसकी प्रमुख मांगो मे
गैरसैण, जहां राजधानी के नाम से करोड़ो रुपये खर्च हो चुके हैं, उसे स्थाई राजधानी बनाया जाये और वहीँ से राज्य
सरकार प्रदेश का संचालन करें।

उत्तराखण्ड क्रान्तिदल जिसने दिनांक 25-07-992 में गैरसैण में स्थाई राजधानी निर्माण हेतु शिलान्यास किया था
और वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति की स्थापना की थी, आक्रोशित है कि राज्य सरकार ने गैरसैण को स्थाई राजधानी
बनाने के बजाय पिकनिक राजधानी बना दी है, और विधानसभा सत्र के नाम से करोड़ों रुपयों का दुरूपयोग किया जा रहा
है।
उत्तराखण्ड क्रान्ति दल की पुरानी मांग रही है कि रामनगर-कालागढ़-चिल्लरखाल-हरिद्वार (कण्डीमार्ग) को राज्य का
प्रमुख नेशनल हाईवे बनाया जाये। 2077 में केन्द्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी जी कोटद्वार आये और उन्होनें स्वयं नेशनल
हाईवे बनाने की घोषणा की, परन्तु इसके विपरीत केन्द्र सरकार ने वन कानूनों के बहाने इस नेशनल हाईवे निर्माण पर पूर्ण
विराम लगा दिया। यू०के०डी० की मांग है कि इस मार्ग को शीघ्र नेशनल हाईवे की स्वीकृति दी जाये।
कोटद्वार मोटर नगर का निर्माण 2003 से लम्बित पड़ा है उसका शीघ्र निर्माण किया जाये।
4-.. कोटद्वार के चन्द्र मोहन सिंह नेगी राजकीय बेस अस्पताल में आधुनिक जांच, सुविधाओं, रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों की व्यवस्था की जाये।
कण्वाश्रम को राष्ट्रीय तीर्थ के रूप में विकसित किया जाये। कोटद्वार में बनाया गया कूड़ाघर को महानगर से बाहर शिफ्ट किया जाये।
बेरोजगारों को अधिकतम संख्या में रोज़गांर देने के लिए सिडकुल में अन्य फैक्ट्रियों का निर्माण किया जाये और 80
प्रतिशत कर्मचारियों की नियुक्ति स्थानीय स्तर पर की जाये।ज्ञापन पत्र में हस्ताक्षर करने वालों में डा• शक्तिशैल कपरवाण,महेन्द्र सिंह रावत,जग दीपक सिहं रमेश कोठारी मुकेश बड़थ्वाल , सुखदेव शास्त्री, गुलाब सिंह रावत,श्रवण सिंह रावत, बलवीर सिंह बिष्ट,कल्पना रावत, राजेन्द्र सिंह , विजय लक्ष्मी भारती,अनीता घिल्डियाल, बीना आर्य आदि शामिल थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें