कोटद्वार।नगर निगम के पार्षदो ने किन्नरों द्वारा की जा रही मनमानी के खिलाफ उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा- कोटद्वार की जनता के साथ शुभ अवसरों पर किन्नरों द्वारा शगुन के रूप में धनवसूली के लिए मनमानी किये जाने पर रोक की मांग को लेकर एसडीएम कोटद्वार को दिये ज्ञापन में मांग की कि इस तरह से मनमानी का समाज मे गलत प्रभाव पड़ रहा है तथा कम आर्थिकी वाले लोग इससे परेशान हैं जिस पर रोक लगा कर स्वैच्छा से आपनी खुशी से शगुन दिये जाने की मांग की पार्षदों ने आरोप लगाया कि किन्नर कथित रूप से मन चाहे शगुन की रकम वसूली कर रहे हैं ।जिससे कोटद्वार शहर के लोग व ग्रामीण क्षेत्र के लोग परेशान हैं किन्नरों द्वारा हर एक से विवाह जन्म उत्सव त्योहार आदि पर मोटी रकम वसूली जा रही है जिससे लोग खासकर गरीब लोग परेशान हैं किन्नरों द्वारा गरीब जनता का उत्पीड़न किया जा रहा है। इस संबंध में उपजिलाधिकारी से वार्ता की ज्ञापन दिया उप जिलाधिकारी ने शीघ्र ही किन्नरों के प्रमुख से वार्ता का आश्वासन किया, समस्या का समाधान का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में शामिल पार्षद प्रवेंद्र रावत अनिल नेगी नीरूबाला खंतवाल,सौरभ नौडियाल गायत्री भट्ट मंजू देवी आदि थे।
