“ऑपरेशन मुक्ति“- भिक्षा नहीं, शिक्षा दें “Support to educate a child”
बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कर शिक्षा की ओर अग्रसर करने के लिए जनपद में दो माह तक चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन मुक्ति” का किया गया शुभारम्भ, जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ किया गया गोष्ठी का आयोजन
*पुलिस मुख्याल स्तर से प्रदेश भर में *भिक्षावृत्ति मे लगे बच्चों को भिक्षावृत्ति के दलदल* से मुक्त कर शिक्षा की ओर अग्रसर करने एवं उनके पुनर्वास हेतु नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु भिक्षा नहीं, शिक्षा दें, व Support to educate a child की थीम पर प्रदेश के सभी जनपदों में दिनांक 01.03.2023 से 30.04.2023 तक 02 माह का ऑपरेशन मुक्ति अभियान चलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा ऑपरेशन मुक्ति अभियान को सफल बनाये जाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने एवं बच्चों के भिक्षावृत्ति से मुक्त करने व शिक्षा के लिए प्रेरित करने हेतु आमजनमानस को अधिक से अधिक जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया हैं। जनपद में उक्त अभियान को सफल बनाने हेतु श्री शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार एवं श्री विभव सैनी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन द्वारा आज दिनाँक 01.03.2023 को कोतवाली कोटद्वार परिसर में विभिन्न विभागों बाल विकास विभाग, बाल कल्याण समिति, श्रम विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, एनजीओ प्रोजेक्ट हेल्प इंडिया, सुमित फाउंडेशन चाइल्ड हेल्पलाइन के पदाधिकारियों एवं जनपद की ऑपरेशन मुक्ति टीम के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
उक्त अभियान के प्रथम चरण में पूर्व में चलाये गये समस्त अभियान के दौरान स्कूल में दाखिला कराये गये बच्चों में से जो बच्चे वर्तमान में स्कूल नहीं जा रहे हैं, उनका सत्यापन कर पुन: स्कूल में दाखिला कराया जाएगा तथा वर्तमान में भिक्षावृत्ति/ कूड़ा बीनने/ गुब्बारे बेचने आदि कार्यों में लिप्त बच्चों का सत्यापन/ चिन्हीकरण कर, बच्चों व उनके परिवारों का पूर्ण विवरण तैयार कर, ऐसे बच्चों का स्कूल में दाखिला करवाया जाएगा।
