उत्तराखण्ड लोक साहित्य तथा सांस्कृतिक मंच के संस्थापक अध्यक्ष सत्यप्रकाश थपलियाल ने निर्धन छात्रों को वितरित किये गर्म ऊनी वस्त्र

0

उत्तराखण्ड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच कण्वनगरी कोटद्वार उत्तराखण्ड के संस्थापक अध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश थपलियाल जी के सौजन्य से इण्टर कॉलेज काण्डाखाल लंगूर के 30 निर्धन छात्र – छात्राओं को विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में स्वेटर वितरित की गई।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री सोमप्रकाश कण्डवाल ने समाज सेवी पूर्व प्रवक्ता श्री सत्य प्रकाश थपलियाल जी द्वारा समाज की नि:स्वार्थ सेवा पर प्रकाश डाला तथा उनको कई सामाजिक संगठनों का प्रेरणा स्रोत बताया।

प्रधानाचार्य ने बताया कि इससे पूर्व दुर्गा प्रसाद भारत भूषण झंडा चौक कोटद्वार द्वारा 12 स्वेटर तथा भाटिया ब्रदर्स मालिनी मार्केट कोटद्वार द्वारा 10 स्वेटर भी इण्टर कॉलेज काण्डाखाल, लंगूर के निर्धन छात्रों को वितरित की गई। श्री सिद्धबली मंदिर समिति कोटद्वार द्वारा विद्यालय को स्वच्छता अभियान को बेहतर बनाने के लिए 14 कूड़ेदान भेंट किए गए।

प्रधानाचार्य ने श्री सिद्धबली मंदिर समिति कोटद्वार, उत्तराखण्ड लोक साहित्य एवं सांस्कृतिक मंच कण्वनगरी कोटद्वार के अध्यक्ष श्री सत्य प्रकाश थपलियाल, उपाध्यक्ष कैप्टन पी0 एल0 खन्तवाल , महासचिव श्री अजयपाल सिंह रावत, साहित्याँचल के अध्यक्ष श्री जनार्दन बुड़ाकोटी एवं आदर्श स्कूल ड्रेस पेंसिल फैक्ट्री कोटद्वार, दुर्गा प्रसाद भारत भूषण झंडा चौक कोटद्वार, भाटिया ब्रदर्स मालिनी मार्केट कोटद्वार का आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर श्री आशुतोष बेलवाल, श्रीमती आराधना घिल्डियाल, श्री प्रमोद पैन्यूली, श्री संदीप नेगी, श्री केशवपाल सिंह रावत, श्री रतिराम, कुमारी प्रेरणा सिलस्वाल, श्री उमेश कुमार तोमर, श्रीमती नीलम बमराड़ा ,श्री पंकज कुकरेती, कुमारी सरोज, श्री जयमोहन उपस्थित थे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें