आमसौड़- सिंचाई के अभाव में किसानों की फसल सूखने के कगार पर

0

सिंचाई के अभाव में फसलें सूखने के कगार पर- कोटद्वार और दुगड्डा के मध्य स्थित आमसौड़ ग्राम सभा में लघु सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित गूलों के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के चलते किसानों की कगार पर हैं , समाजसेवी तथा सीमान्त कृषक इन्द्रमोहन जुयाल का कहना है कि लघु सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित गूलों के बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के चलते खेतों मे सिंचाई के हेतु पर्याप्त जल नही पंहुच पा रहा है जिसके चलते किसान अपनी फसलों का उचित रखरखाव नही कर पा रहे हैं उन्होने बताया कि इस संदर्भ मे उन्होनें सहायक अभियंता लघु सिंचाई खण्ड (दुगड्डा) कोटद्वार को फोन पर सूचित भी किया लेकिन स्थति जस की तस बनी हुई है।अलग खबर डाटकाॅम इस संदर्भ में अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई तथा सहायक अभियंता लघु सिंचाई दुगड्डा से गूलों के रखरखाव की स्थति को लेकर विभाग का नजरिया भी पाठकों के सम्मुख यथाशीघ्र रखेगा।।।









कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें