आई पोर्ट एप्पल को खोजकर पुलिस कर्मियों ने पर्यटक के उदास चेहरे पर लौटाई मुस्कान

0

दिनांक 19.11.2022 की रात्रि को श्री श्रेयांश, निवासी-सेक्टर कॉलोनी लखनऊ उ0प्र0 ने थाना लक्ष्मणझूला पर सूचना दी कि उनका आई पोर्ट एप्पल जिसकी कीमत लगभग रू0 30,000/- है, जो रामझूला क्षेत्र में कही खो गया है। सूचना पर थाना लक्ष्मणझूला पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये काफी खोजबीन एवं अथक प्रयास कर आई पोर्ट को खोजकर श्रेयांश निवासी उपरोक्त के सुपुर्द किया गया। अपना खोया हुआ आई पोर्ट एप्पल अपने पास पाकर श्री श्रेयांश ने पौड़ी गढ़वाल पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही की प्रसंशा की गई।

पुलिस टीमः-
• उपनिरीक्षक राजविक्रम सिंह पंवार
• आरक्षी 289 ना0पु0 रविन्द्र
• होमगार्ड सूरज भानू।


कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें