वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे के निर्देशन में लगातार की जा रही वारण्टियों के विरुद्ध धरपकड़ की कार्यवाही
पौड़ी पुलिस ने 01 वारण्टी को किया गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को माननीय न्यायालय से जारी गैर जमानती वारण्टियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में थाना धुमाकोट पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी धुमाकोट द्वारा जारी वाद स0- 04/21, धारा- 3/181/146/ 196/185/ 179 (1)/202/207 MV Act से सम्बन्धित अभियुक्त अभी सिंह उर्फ किशन बहादुर, पुत्र शेर बहादुर, निवासी- नैनीडांडा, थाना-धुमाकोट, जनपद पौड़ी गढ़वाल को आज दिनांक 24.11.2022 को नोनियाखेत धुमाकोट से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त को माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
पुलिस टीमः-
• महिला उपनिरीक्षक भावना भट्ट
• आरक्षी 215 ना0पु0 मुकेश कुमार
• होमगार्ड प्रमोद
पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्सः-
https://www.facebook.com/pauripolice
https://twitter.com/ssppauri
https://www.instagram.com/pauri_garhwal_police/