अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं को महावारी के दौरान स्वच्छता के लिए किया गया जागरुक

0

अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बालिकाओं को महावारी के दौरान स्वच्छता के लिए किया गया जागरूक ।

महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग पौड़ी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय परिसर पौड़ी में उत्साह के साथ मनाया गया। परिसर के सभागार में कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा की बेटियां हर क्षेत्र में आगे हैं बेटियों की क्षमता को कम नहीं आंका जा सकता।

उन्होंने बालिकाओं से संवाद करते हुए कहा की बालिकाओं को अपनी माता को अपना सबसे अभिन्न मित्र बनाना चाहिए और अपने से जुड़ी हर बात मां के साथ साझा करनी चाहिए ताकि भविष्य में बालिकाओं के साथ किसी भी प्रकार की अनहोनी ना होने पाए।

परिसर पौड़ी निदेशक प्रो0 प्रभाकर बडोनी ने बालिकाओं को केंद्रित करते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षित और पढ़े लिखे होने में अंतर है।शिक्षित होकर बेटियां समाज के प्रति जिम्मेदार बनें।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग पौड़ी द्वारा इस अवसर पर बालिकाओं के बीच पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था जिसमें प्रथम स्थान पर प्रियंका नेगी द्वितीय मानसी,आरुषि और सृष्टि स्नेहिल रावत को तृतीय स्थान पर पुरुस्कृत किया गया। उभरती युवा गायिका साक्षी डोभाल ने “पापा मैं जीना चाहती हूं” गीत गाकर कन्या भ्रूण हत्या जैसे जघन्य अपराध पर अंकुश लगाने का संदेश दिया।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पालिकाध्यक्ष यशपाल बेनाम ने अपने सम्बोधन में कहा कि जहां बेटियों हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं वही उन्हें सतर्क रहने की भी जरूरत है।

उन्होंने अपनी कविता के माध्यम से बेटियों को मजबूत बनने की बात की।पौडी प्रमुख दीपक कुकशाल ने कहा कि बेटियां अपनी क्षमता को पहचानकर अपने स्वर्णिम भविष्य की ऊंची उड़ान भर सकती हैं।प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी पौड़ी आशा रावत ने उपस्थित बालिकाओं को माहवारी के दौरान की स्वच्छ्ता और पोषण पर विस्तृत जानकारी दी।सब इंस्पेक्टर संध्या नेगी ने साइबर क्राइम तथा पुलिस विभाग के हेल्प लाइन नंबर की जानकारी साझा की।

जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बालिकाओं और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी।वन स्टॉप सेंटर की कुसुम नेगी ने घरेलू हिंसा पर चर्चा की।वहीं नगर क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्तियों द्वारा स्वागत गीत और महावारी की स्वच्छता विषय पर नाटक का शानदार मंचन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन वन स्टॉप सेंटर की रमन रावत पोली ने करते हुए कार्य स्थल पर महिलाओं के साथ होने वाली यौन उत्पीड़न की रोकथाम के लिए बने “सी-बॉक्स” की जानकारी दी।

कार्यक्रम में सुपरवाइजर रोशनी सेमवाल,मनोरमा चौहान,कुलवीर सिंह रावत, लक्ष्मी,रावत,प्रज्ञा नैथानी,दीपक सिरोही,विनोद पन्त आदि सहित शतचंडी आप्टोमेट्रिक नेत्र संस्थान, राजकीय नर्सिंग कॉलेज डोभ श्रीकोट, पराज इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस,नेहरू युवा केन्द्र,एन0एस0एस0,राजकीय कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

बता दें कि महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग पौड़ी की सभी परियोजनाओं में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया गया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें