शुक्रवार, जून 2, 2023
होमLATEST NEWSकोटद्वारः महर्षि दयानंद सरस्वती मार्ग का हुआ लोकार्पण

कोटद्वारः महर्षि दयानंद सरस्वती मार्ग का हुआ लोकार्पण


महर्षि दयानंद सरस्वती मार्ग का हुआ लोकार्पण
पदमपुर सुखरो – महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती के अवसर पर नगर निगम कंवनगरी कोटद्वार द्वारा वार्ड नं.-20 पदमपुर सुखरो में सुंदरियाल वेडिंग पॉइंट के बगल से पूर्व आर्य समाज, कथित श्यामलाल बगीचा ,चंद्रा कॉलोनी, डॉ. पी सी जोशी , रावत जनरल स्टोर, आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट, विश्वम्भर दयाल मुनि विश्वकर्मा ट्रस्ट ,श्री गुरुरामराय पैरामेडिकल कॉलेज,अंकुर भंडारी , देव सिंह बिष्ट व कुंती देवी आदि के घर जाने वाले मार्ग का नाम महर्षि दयानंद सरस्वती मार्ग रखा गया है, मार्ग का लोकार्पण वार्ड नं- 20 की पार्षद श्रीमती विजेता रावत व मुख्य अतिथि श्री सुखपाल शाह (पार्षद वार्ड नं-37) निदेशक – जैव विविधता कमेटी (BMC) नगर निगम कोटद्वार, अध्यक्ष – किसान सलाहकार समिति ब्लॉक दुगड्डा ने सयुंक्त रूप से किया । इस अवसर पर पार्षद श्री सुखपाल शाह व पार्षद श्रीमती विजेता रावत को महर्षि दयानंद सरस्वती स्मृति सम्मान से सम्माननित किया गया, सम्मान स्वरूप पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट किये गए ।
जिसके लिए आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट (पंजीकृत) के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य ‘सर्वोदयी पुरूष’ ने माननीया महापौर व पार्षदों का आभार व्यक्त किया और कहा कि महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती पर उनके नाम पर मार्ग का नाम रखकर नगर निगम कोटद्वार ने उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की है ।
विश्वम्भर दयाल मुनि विश्वकर्मा ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी देवी ने कहा कि महिलाओं के उत्थान में महर्षि दयानंद सरस्वती का विशेष योगदान रहा है । मुख्य अतिथि श्री सुखपाल शाह ने कहा कि महापुरुषों का सम्मान होना ही चाहिये, स्वामी दयानंद सरस्वती 19 वीं शताब्दी के महानायक थे,उन्होंने समाज मे ब्याप्त अंधविश्वास, पाखंड, रूढिवादिता के खिलाफ संघर्ष किया व 1857 में स्वतंत्रता के लिए आंदोलन की भूमि तैयार की ।
आर्य गिरधारीलाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित सभा की अध्यक्षता प्रोफेसर नन्दकिशोर ढोडियाल ‘अरुण’ व संचालन शूरबीर खेतवाल ने किया । सभा को श्री ओमप्रकाश आर्य,चक्रधर शर्मा ‘कमलेश’, महेश कौशिक, श्रीमती कुसुमलता ,सुदीप बौंठियाल, ओमप्रकाश कोटला , भरत सिंह, डॉ. पी सी जोशी, अजय नेगी, कुंती देवी
व सुरेशानंद मंझेडा, बलबीर सिंह रुमेलाआदि ने सम्बोधित किया ।
अलग खबर डाटकाॅम , उत्तराखण्ड का लोकप्रिय हिंदी समाचार वेबसाइट।।।।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -

Most Popular