श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा अधीनस्थ कार्मिकों को आमजन की सहायता एवं Victim Oriented Policing के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। दिनांक 29.11.2022 को श्रीमती रुप कान्ति पटेल, निवासी- सुंदरगढ़ उड़ीसा ने यातायात कार्यालय श्रीनगर को सूचना दी कि वह अपनी पुत्री का दाखिला कराने के लिए वाहन संख्या UK11-PA 0036 में ऋषिकेश से श्रीनगर आयी थी। श्रीनगर यूनिवर्सिटी में उतरते वक्त उनका बैग गाड़ी में ही छूट गया, जिसमें लैपटॉप, किताबें व अन्य आवश्यक सामान था। उक्त सूचना पर यातायात उपनिरीक्षक नीरज शर्मा मय पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये बस नंबर के माध्यम अथक प्रयास कर बस चालक का मोबाइल नंबर लेकर बस चालक से संपर्क किया गया। सम्पर्क होने के पश्चात चालक द्वारा बताया गया कि बस कर्णप्रयाग पहुंच चुकी है। यातायात उपनिरीक्षक द्वारा बस चालक से उक्त बैग को कर्णप्रयाग से श्रीनगर आने वाले किसी वाहन से सकुशल यातायात कार्यालय श्रीनगर पहुंचाने का आग्रह किया गया। बस चालक द्वारा बैग यातायात कार्यालय श्रीनगर पहुँचाने पर उक्त महिला को सूचित किया गया तथा उक्त बैग को सकुशल महिला के सुपुर्द किया गया। अपना खोया हुआ बैग पाकर महिला द्वारा पौड़ी गढ़वाल पुलिस की प्रसंशा कर आभार व्यक्त किया गया।
पुलिस टीम
- उपनिरीक्षक नीरज शर्मा
- मुख्य आरक्षी यातायात बृजपाल
- आरक्षी यातायात निर्मल