कोटद्वारः जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गढ़वाल (कोटद्वार) में आयोजित हुई समीक्षा बैठक। मुख्य महाप्रबन्धक राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (देहरादून) वी•के•बिष्ट की गरिमामय मौजूदगी में आयोजित हुई बैठक। कोटद्वार स्थित Zila Sahkari Bank Kotdwar में आयोजित हुई समीक्षा बैठक के मुख्यालय मे आज मुख्य महा प्रबन्धक राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास (देहरादून ) वी•के• बिष्ट की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

इस अवसर पर Zila Sahkari Bank Kotdwar में आयोजित हुई समीक्षा बैठक के महाप्रबन्धक सूर्य प्रकाश जी द्वारा पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देते हुए श्री वी•के• बिष्ट का गरिमामय वातावरण में स्वागत किया गया। इस अवसर पर बैंक के महाप्रबंधक सूर्य प्रकाश द्वारा बैंक की वित्तीय स्थिति की जानकारी दी गई, उन्होने बताया कि विगत वित्तीय वर्ष में बैंक का सकल लाभ 13 करोड़ रूपये था जिसका इस वित्तीय वर्ष में लाभांश इससे अधिक रहने का अनुमान है।
Zila Sahkari Bank Kotdwar में आयोजित बैठक में विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा
आयोजित बैठक में Zila Sahkari Bank Kotdwar में आयोजित हुई समीक्षा बैठक गढ़वाल (कोटद्वार) के निक्षेप,ऋण वितरण , ॠण वसूली, एन• पी•ए• एवं डिजिटल बैंकिंग की प्रगति पर चर्चा हुई। इस अवसर पर श्री वी•के•बिष्ट मुख्य महाप्रबन्धक राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक( देहरादून) द्वारा अल्पकालीन ऋण के वितरण में गत वर्षों के सापेक्ष बृद्धि होने पर बैंक की सराहना की।
उन्होनें उम्मीद जाहिर की कि भविष्य में बैंक ऋण वितरण को और अधिक बढ़ायेगा। इस अवसर पर मुख्य महा प्रबन्धक कर नाबार्ड द्वारा संयुक्त देयता समूह, कृषि उत्पादक संगठन एवं समितियों के व्यवसाय वृद्धिकरण आदि प्रमुख विषयों पर मार्गदर्शन किया गया।
आयोजित बैठक में जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड भूपेन्द्र सिंह, नाबार्ड अधिकारी दीपक गाडेकर , बैंक के सचिव/महाप्रबन्धक सूर्य प्रकाश , बैंक उप महाप्रबन्धक प्रवीन कुमार , चिराग बिष्ट, भूपेन्द्र सिंह, शाखा प्रबन्धक प्रदीप रावत ,दीपचन्द्र पाण्डेय , जी•के• सिंह , देवेन्द्र प्रताप , एवं मुख्यालय में कार्यरत राजीव चौहान, जितेन्द्र नेगी, गौरव भट्ट, धर्मेन्द्र चौहान, शिव सिंह भण्डारी, पूर्ण सिंह रावत , संतोष रावत ,प्रवीन गुसांई, योगेश गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपश्थित रहे।
अलग खबर.com उत्तराखण्ड का सबसे अधिक पढ़ा जाने वाला वेब न्यूज चैनल।