यमकेश्वरः सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण सम्पन्न

0

सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण संपन्न ।
विकासखण्ड यमकेश्वर के संकुल किमसार के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय सामुदायिक सहभागिता प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रथम चरण दिनांक 19 दिसंबर 2022 से 21 दिसंबर 2022 को एवं द्वितीय चरण 21 दिसंबर 2022 से 24 दिसंबर 2022 तक सम्न्न हुआ।

प्रशिक्षण के प्रथम चरण का श्रीगणेश दीप प्रज्वलित कार्यक्रम प्रधानाध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी डोभाल की अध्यक्षता में संकुल समन्यवक शैलेन्द्र सिंह रावत एवं मास्टर ट्रेनर राजकीय कन्या विद्यालय रामाजीवाला के विज्ञान अध्यापक सन्तोष चतुर्वेदी के द्वारा कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। द्वितीय चरण का शुभारंभ नोडल अधिकारी श्री धर्मवीर पासी जी की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित के साथ किया गया।

जिसमें विभिन्न विद्यलयों के शिक्षकों/शिक्षिकाओं एवं उनके एस०एम०सी० सदस्यों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण सदन में उपस्थित सभी शिक्षकों व सदस्यों को नोडल अधिकारी श्री पासी जी के द्वारा सम्बोधित किया गया। प्रशिक्षण में विद्यालयों में होने वाली विभिन्न गतिविधियों से सम्बंधित चर्चा एवं परिचर्चा की गई।

कार्यक्रम में सन्दर्भदाता सन्तोष चतुर्वेदी ने सभी को पाठ्यक्रम से सम्बंधित सहभागिता एवं सामुदायिकता का महत्व तथा विद्यालय में समुदाय की सहभागिता, पारदर्शिता एवं विश्वसनीयता छात्र, छात्राओं के सर्वांगीण विकास में कैसे कायम रखी जाए पर सदस्यों के समूह में चर्चा परिचर्चा के माध्यम से रोचकता के साथ करवाई गई। जिसमें सभी सदस्यों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

फिर संकुल समन्यवक शैलेन्द्र सिह रावत ने गोपाल विद्यालय जाएगा जैसे वीडियो के माध्यम से अभिभावकों को रूबरू कराया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका श्रीमती इन्दु नेगी, रतना गौड, रोशनी सेमवाल,ममता रानी, अनिता ध्यानी,रेखा शर्मा,पुष्पा गोस्वामी एवं प्रधानाध्यापक श्री पी० सी० त्यागी, जसवीर बासकन्डी,सदस्य में गीता देवी, रजनी देवी ,भारती देवी,सुषमा देवी,गंगा देवी,प्रेमलाल, एआकेश चंद एवं सुनील सिंह मौजूद रहे।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें