टाण्डा महादेव जुकणिया सेरा में भव्य समारोह के साथ कीर्तन भजन और महिला कीर्तन मंडलियों द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुतियों से वातावरण भक्ति भाव से ओत प्रोत हुआ – धीरेन्द्र सिंह रावत

0

आज शनिवार 18 फ़रबरी 2023 को महा-शिवरात्रि के पावन पर्व पर आदरणीय श्री नागेंद्र सिंह नेगी जी (बड़खेत तल्ला) एवं पूज्य आचार्य जी डॉ. श्री प्रकाश चंद देवरानी जी (ग्राम जुकणियाँ बड़ा) वालो के शुभ सानिध्य, हमारे बहुत ही लोकप्रिय ग्राम प्रधान श्री किशोर देवरानी जी, गणेश देवरानी जी, सूरज देवरानी जी, बचन सिंह नेगी जी, श्री उदयराम पंडित जी, बचन सिंह मनेरी जी, महेंद्र रावत जी, दीनबंधु देवरानी जी, श्री सुन्द्रियाल जी, श्री छामाराम घिल्डियाल जी, श्री रघुबीर सिंह पटवाल जी (आदरणीय प्रधान तिमलसैण),

ग्राम जुकणियाँ के समस्त सम्मानित देवरानी परिवार, समस्त सुन्द्रियाल परिवार, समस्त चतुर्वेदी परिवार, मंदिर में उपस्थित सभी शिव भक्त-गण, महिला शक्ति, युवा शक्ति, बालक, बालिकाएं, ग्राम जुकणियाँ, बराई, ल्वीठा, डोबरिया, चाँदपुर, बड़खेत, कालो अदाली, तिमलसैंण, बगेड़ा आदि अगल बगल के सभी गांवो के शिव-भक्त , महिला कीर्तन मंडलियाँ और अन्य आप सभी, जिनके नाम मैं यहां पर नहीं भी दर्शा पाया हूँ,

आप सभी के भक्ति भाव, एकता, सहभागिता और सहकारिता की वजह से टाण्डा महादेव मंदिर और पूरी मंदाल घाटी में बहुत ही अच्छी चहल-पहल और आलौकिक शिव भक्तिमयी माहौल देखने को मिला.

पवित्र पर्व महा शिवरात्रि के शुभ अवसर पर टाण्डा महादेव मंदिर में पूज्य आचार्य जी डॉ. श्री प्रकाश चंद देवरानी जी एवं पंडित श्री उदयराम देवरानी जी आदि विद्वान् पुरोहितो की टीम द्वारा विधिवत शिव अनुष्ठान (पूजा) एवं महिला कीर्तन मंडलियों के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया.

इस पूजा में ग्राम जुकणियाँ, बराई, ल्वीठा, चाँदपुर, बड़खेत, कालो अदाली, तिमलसैंण, बगेड़ा आदि अन्य अगल बगल के सभी गांवो के लोगो ने पूरे भक्ति भाव से बढ़-चढ़ कर भागीदारी की.

आप सभी शिव-भक्तो का तहे दिल से अनंत आभार, भविष्य में भी आप सभी लोगो से इसी तरह समय समय पर टाण्डा महादेव मंदिर में धार्मिक अनुष्ठानो के आयोजनों की उम्मीद करते हैं. उक्त समाचार

हर-हर महादेव
घर-घर महादेव
जय टाण्डा महादेव

सत्य सनातन धर्म की जय

🙏शुभकामनाएँ 🙏

धीरेन्द्र सिंह रावत
ग्राम चांदपुर द्वारा अलग खबर डाटकाॅम से साभार साझा की गई।।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें