उत्तराखण्ड राज्यस्थापना के लिए बलिदान देने वाले अमर शहीदों के स्मारक के लिए ठाकुर सुंदर सिंह चौहान देंगे भूमिदान।

सतपुली नगर के प्रसिद्ध समाजसेवी ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी ने पृथक उत्तराखण्ड राज्य स्थापना के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर सेनानियों की स्मृति को चिर स्थाई रखने के लिए भूमिदान कर शहीद स्मारक बनाने का निर्णय लिया है।

जिसके लिए ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी ने सतपुली नगर के पास मलेठी में पांच नाली जमीन दान करने की घोषणा की है। जिसके तहत विगत दिवस बलिदानी ब्रिगेड की एक महत्वपूर्ण बैठक मलेठी के ठाकुर सुंदर सिंह चौहान वृद्धाश्रम में आयोजित की गई थी।

जिसमें शहीद स्मारक निर्माण समिति जिसे बलिदानी ब्रिगेड नाम दिया गया है के सदस्य उपश्थित रहे वक्ताओं ने इस अवसर पर इस नेक कार्य के लिए भूमिदान देने वाले दानवीर ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी के नेक और महान कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि वे आधुनिक युग के भामाशाह हैं।

जिनका दिल अपने पहाड़ और पहाड़ियों के लिए अगाध प्रेम से भरा है उनकी सहिर्दयता के लिए आज हर व्यक्ति प्रभावित है।
जीवन मे उच्च आदर्श स्थापित करना तथा सरलता तथा सादगी की प्रतिमूर्ति हैं ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी।इस अवसर पर बलिदानी ब्रिगेड से जुड़े प्रमुख सदस्य तथा कार्यकारणी के कई सदस्य उपश्थित रहे।