राष्ट्रीय सेवा योजना जनपद पौड़ी गढ़वाल के जिला समन्वयक परितोष रावत ने महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय विद्यालय के सात दिवसीय शिविर का निरीक्षण किया और स्वयंसेवियों को महत्वपूर्ण जानकारियां दी।
पंचायत घर कस्याली यम्केश्वर में आयोजित महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय विथ्याणी के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन 11 मार्च 2023 से किया जा रहा है ।
निरीक्षण में जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना पौड़ी परितोष रावत ने सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित पाई । राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला समन्वयक परितोष रावत ने बताया कि वर्तमान शैक्षिक सत्र 2022-23 के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविरों का आयोजन 31 मार्च से पूर्व संपादित होने हैं।
आज निरीक्षण के दौरान जिला समन्वयक ने महाविद्यालय के सात दिवसीय दिन रात के विशेष शिविरों में विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया ,जिनमें सभी व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से व्यवस्थित पाई गई। निरीक्षण के दौरान स्वयंसेवी उपस्थिति, अनुशासन, संपादित कार्य ,रात्रि सोने की व्यवस्था ,भोजन व्यवस्था ,साफ सफाई ,बौद्धिक सत्र सहित विभिन्न पहलुओं का सघन निरीक्षण किया गया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक श्री रावत ने स्वयंसेवियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें समर्पित भाव से समाज के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। हमें एनएसएस के आदर्श वाक्य स्वयं से पहले आप को चरितार्थ करना होगा । उन्होंने स्वयंसेवियों को भविष्य मे आने वाली कठिनाइयों से निपटने के लिए किस प्रकार कार्य करना चाहिए उस पर विस्तार से चर्चा की।
इस दौरान महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ उमेश त्यागी, महाविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष प्रेरणा बडोला, सचिव सागर बिंजोला, राकेश गौड़ उपस्थित रहे
दिनांक 17मार्च 2023
परितोष रावत
जिला समन्वयक/ जिला नोडल अधिकारी
राष्ट्रीय सेवा योजना जनपद पौड़ी गढ़वाल
मोबाइल 98378 90 775