राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में अभिभावक शिक्षक संघ का गठन!

0

राजकीय महविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार मैं आज दिनांक 1जनवरी 2023 दिन रविवार को सत्र 2022-23 के लिए अभिभावक शिक्षक संघ का गठन किया गया!

संघ में सर्वसम्मिति से श्री जगत राम डबराल जी को अध्यक्ष, तस्लीमा जी को उपाध्यक्ष तथा श्रीमति अनीता खंतवाल जी को कोषाध्यक्ष चुना गया!

अभिभावक शिक्षक संघ के संयोजक डॉ. भोलानाथ जी ने संघ से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया!

सबसे कम कीमत में न्यूज़ वेबसाइट, अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए वेबसाइट बनवाएं

अभिभावक शिक्षक संघ के सहसंयोजक डॉ. अनुराग शर्मा ने संघ की महत्वपूर्णता पर प्रकाश डाला तथा छात्र /छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षक एवं अभिभावक मैं सामजस्य स्थापित करने का विचार दिया!

कार्येकर्म में वर्तमान अध्यक्ष श्री जगत राम डबराल, श्री जय प्रकाश केष्टवाल तथा तस्लीमा जी ने भी अपने विचार व्यक्त किये!

राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार

कार्येकर्म का संचालन डॉ. अनुराग शर्मा द्वारा किया गया!
कार्येकर्म मे डॉ. भोलानाथ, डॉ. अनुराग शर्मा, राजेश डबराल, विपिन चंद डबराल, अहसान, जगत राम डबराल, तस्लीमा, अनीता खंतवाल, मोहन देव, आशुतोष रावत, अजय रावत, सुमन नेगी, जितेंद्र, रोहन वेद तथा प्रियांशु खंतवाल आदि उपस्थित रहे!

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें