आज पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार की बैठक आशीर्वाद बैंडिंग प्वाइंट मवाकोट में आहूत की गई। जिसकी अध्यक्षता कैप्टन ब्रिज मोहन सिंह नेगी जी द्वारा की गई। जिसमें पूर्व सैनिक, अर्द्धसैनिक एवं सामाजिक बिकास संस्था के अध्यक्ष श्री प्रदीप बलूनी जी द्वारा पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार को पेंशन बिसंगतियों के संबन्ध में चल रहे आंदोलन में अपना समर्थन दिया।
पूर्व सैनिक संघर्ष समिति की बैठक कोटद्वार मैं आयोजित

क्षेत्र के माननीय गौरव सैनिक सदस्यों ने बैठक में अपने-अपने बिचार व्यक्त किए और माना कि अधिकारियों द्वारा जवानों को धोखा दिया गया है। पूर्व सैनिक संघर्ष समिति कोटद्वार अनुशासित तरीके से पेंशन बिसंगतियों को दूर करने हेतु, माननीय समस्त गौरव सैनिकों के हित के लिए संघर्षरत है व समस्त भारत के गौरव सैनिकों के साथ जंतर मंतर को अपना समर्थन दे रही है।
बैठक में माननीय गौरव सैनिकों ने 14 मार्च को धर्मशाला से तहसील प्रांगण तक रैली निकालने का निर्णय भी लिया और माननीय प्रधानमंत्री जी को उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया जायेगा। संगठन की आज शाम को पांच बजे प्रगति बैंडिंग प्वाइंट पदम पुर में बैठक करेगी क्षेत्र के सभी माननीय गौरव सैनिक सदस्यों से सम्पर्क साधा जायेगा।
धन्यवाद।