पौड़ी – पौड़ी पुलिस ने गुमशुदा महिला को हिमांचल प्रदेश से किया सकुशल बरामद। दिनांक 15.12.2022 को वादी श्री आनन्द सिंह पुत्र श्री गणेश सिंह, निवासी-ग्राम-सलोन, थाना-पैठाणी, जनपद पौड़ी गढ़वाल द्वारा थाना पैठाणी पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनकी पत्नी श्रीमती सरिता देवी घर से बिना बताए कहीं चली गयी है।
प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना पैठाणी में गुमशुदगी क्रमाक 09/2022 पंजीकृत किया गया। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया पौड़ी गढ़वाल, श्रीमती श्वेता चौबे महिला सम्बन्धी अपराधों की रोकथाम एवं महिलाओं से सम्बन्धित लम्बित प्रकरणों के त्वरित अनावरण एवं निस्तारण के प्रति अति संवेदनशील हैं।
यह भी पढ़े-: कोटद्वार ब्रह्मपुरी बालासौड़ में सिंचाई विभाग की लापरवाही
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा *महिलाओं से सम्बन्धित लम्बित प्रकरणों के त्वरित अनावरण एवं निस्तारण हेतु जनपद पौड़ी के समस्त थाना प्रभारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं। निर्गत दिशा-निर्देशों के क्रम में श्री शेखर सुयाल,अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, श्री प्रेम लाल टम्टा पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी के पर्यवेक्षण एवं श्री वीरेन्द्र रमोला, थानाध्यक्ष पैठाणी के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।
यह भी पढ़े -: INDIA-CHINA NEWS : भारत ने LAC पर की “Pralay” की तैनाती
गठित *पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही एवं अथक प्रयास व सुरागरसी पतारसी* करते हुये गुमशुदा महिला श्रीमती सरिता देवी को ग्राम-संगरेठी, जिला-बिलासपुर, हिमांचल प्रदेश से सकुशल बरामद किया गया। माननीय न्यायालय के समक्ष गुमशुदा के कथन अंकित कर विधिक कार्यवाही करते हुये उनके परिजनों के सुफुर्द किया गया।
पंजीकृत अभियोग-
गुमशुदगी क्रमांकः- 09/ 2022, धारा-गुमशुदगी बनाम अज्ञात।
गुमशुदा का नाम पता
श्रीमती सरिता देवी (उम्र- 26 वर्ष) पत्नी आनंद सिंह, निवासी-ग्राम-सलोन, थाना-पैठाणी, जनपद पौड़ी गढ़वाल।
पुलिस टीम
- मुख्य आरक्षी 53 ना0पु0 प्रेमचंद
- आरक्षी186 ना0पु0 नवाब हैदर
- महिला आरक्षी71 ना0पु0 प्रियंका