पौड़ी – A.T.M बदलकर ठगी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

0

पौड़ी – मदद के बहाने A.T.M बदलकर ठगी करने वाले दो अभियुक्त आये पौड़ी पुलिस की गिरफ्त में। अभियुक्त राज्य के अन्य स्थानों पर भी इसी प्रकार की घटना को पहले भी दे चुके थे अंजाम। SSP पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में ठगी करने वाले अपराधियों के विरुद्ध पौड़ी पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

दिनांक 15.02.2023 को वादी हरेन्द्र सिंह गुसाई पुत्र स्व0 गंगा सिंह, निवासी-मानपुर कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करायी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पदमपुर स्थित SBI ATM कोटद्वार में उनकी मदद के बहाने एटीएम बदलकर धोखाधड़ी करते हुए उनके खाते से ₹ 65,700 की धनराशि निकाल दी गयी है। प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर थाना कोटद्वार पर मु0अ0स0-38/2023, धारा- 420/120(बी)/34 भा.द.वि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

पौड़ी - A.T.M बदलकर ठगी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
पौड़ी – A.T.M बदलकर ठगी करने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्वेता चौबे द्वारा उक्त धोखाधड़ी की घटना का संज्ञान लेते हुये अभियोग के सफल निस्तारण करने के साथ साथ अभियुक्तों द्वारा राज्य के अलग-अलग जगह रूड़की, ऋषिकेश, देहरादून, हरिद्वार व अन्य राज्यों उत्तर प्रदेश आदि में एटीएम बदलकर रूपये निकालने की घटनायें की है, उनकी शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित करने हेतु आदेशित किया गया।

जिसके क्रम में शेखर चन्द्र सुयाल अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार के निर्देशन, गणेश लाल कोहली क्षेत्राधिकारी कोटद्वार, विभव सैनी क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पर्यवेक्षण, प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा अथक प्रयास एवं पतारसी- सुरागरसी कर दिनाँक 18.02.2023 को अभियोग उपरोक्त में संलिप्त अभियुक्त (1) दीपक, (2) संदीप कुमार बालासौड तिराहा कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के पूछताछ का विवरण

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा भोले भाले लोगों से ठगी के लिए ऐसे लोगों का चुनाव किया जाता है जिन्हें ATM कार्ड का प्रयोग करने में परेशानी आती थी। फिर ये उनकी मदद करने के नाम पर उनका ATM हाथ में लेकर ATM को बदल देते थे और पासवर्ड भी देख लेते थे। तत्पश्चात उनका खाता खाली कर दिया जाता था।

नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त

1. दीपक (उम्र-23 वर्ष ) पुत्र रमेश, निवासी-बहोतवाला, थाना-जिन्द सदर, जिला- जिन्द हरियाणा।

2. संदीप (उम्र-25 वर्ष ) कुमार पुत्र नफे सिंह, निवासी- बहोतवाला, थाना-जिन्द सदर, जिला- जिन्द हरियाणा।पंजीकृत अभियोग1. मु0अ0सं0-38/2023 धारा-420/120बी/34 भादवि।

बरामद माल

1.विभिन्न बैंकों के 45 एटीएम कार्ड , 26500 रूपये नकदी तथा घटना में प्रयुक्त जब्त अर्टिगा कार HR05AL-4228।

अन्य अपराध

थाना डोईवाला मे वादी असित कुमार प्रतिहार थाना डोईवाला पर रिपोर्ट दर्ज करायी कि थाना डोईवाला के पास एसबीआई एटीएम से दिनांक 15.02.23 को एटीएम से पैसे निकालने गया था जहां पर अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम की अदला बदली कर उसके एटीएम का उपयोग कर ₹81400 का आहरण किया गया है। रिपोर्ट पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0-52/2023, धारा-420 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम

1.प्रभारी निरीक्षक मणीभूषण श्रीवास्तव
2.उपनिरीक्षक मेहराजुददीन
3.हे0कानि0 208 नापु0 सुनील मलिक
4.हे0का0 01नापु0 हेमन्त कुमार
5.आरक्षी 397 नापु0 दीपक कुमार
6.आरक्षी अमरजीत सिंह -सीआईयू कोटद्वार ,
7.आरक्षी हरीश – सीआईयू कोटद्वार ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें