अलग खबर, उत्तराखंड। कोटद्वार नगर की सफाई व्यवस्था को लेकर समाजसेवी राजेन्द्र जजेड़ी ने जताया आक्रोश नगर निगम पर लगाया लापरवाही का आरोप।
यह भी पढ़े-: कोटद्वार ब्रह्मपुरी बालासौड़ में सिंचाई विभाग की लापरवाही
कोटद्वार नगर की समस्याओं को लगातार मुखर रूप से उठाते रहे है , समाजसेवी राजेन्द्र जजेड़ी ने कहा कि नगर निगम का सफाई निरीक्षक, सफाई हवलदार तथा पर्यावरण मित्रों को सफाई को लेकर और अधिक सक्रिय होने की आवश्यकाता है।
कोटद्वार नगर की सफाई व्यवस्था से लोग परेशान
उन्होने शासन से कोटद्वार नगर निगम की लगभग डेढ़ लाख की आबादी पर कम से कम तीन सफाई निरीक्षकों को नियुक्त करने की मांग भी की।
आज कोटद्वार नगर के वार्ड नम्बर 13 के स्थलीय निरीक्षण में सफाई की व्यवस्था बेहद खराब नजर आई स्थानीय नागरिकों ने भी सफाई व्यवस्था को लेकर अपना आक्रोश जाहिर किया।