कोटद्वारः व्यापारियों ने कृषि उत्पादन मण्डी समिति से शुरु किया विपणन गुलजार हुई मण्डी

0

कोटद्वारः व्यापारियों ने कृषि उत्पादन मण्डी समिति से शुरु किया विपणन गुलजार हुई मण्डी। कोटद्वार कृषि उत्पादन मण्डी समिति का नजारा देखने लायक था व्यापारियों ने अपने शब्जियों के सभी उत्पाद स्थानीय मण्डी से बेचना शुरू किया है।

जिससे शब्जियों के थोक तथा लघु व्यापारी काफी खुश नजर आये उनका कहना था कि अब मण्डी से ही उन्हें शब्जियों के अधिकांश उत्पाद उपलब्ध हो रहे हैं पूर्व मे जिसको लेकर उन्हें नजीबाबाद आदि जगहों पर जाना पड़ता था।

कोटद्वार व्यापारियों ने कृषि उत्पादन मण्डी समिति से शुरु किया विपणन

जिससे व्यापारियों तथा ग्राहकों दोनों पर असर पड़ता था लेकिन मण्डी समिति द्वारा उनकी जायज मांगो पर सहानुभूति दिखाते हुए की गई पहल का ही सकारात्मक परिणाम है कि आज कृषि उत्पादन मण्डी समिति में इस तरह की रौनक दिखाई दे रही है।

इस संदर्भ में मण्डी समिति के सचिव परमवीर सिंह ने कहा कि कृषि उत्पादन मण्डी समिति व्यापारियों तथा स्थानीय व्यापारियों की समस्याओं को समझती है तथा इसी उद्देश्य से उनकी परेशानियों के समाधान हेतु व्यापारियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर सहमति बनी है।

और सभी कृषि उत्पादों का विक्रय अब मण्डी समिति से होना प्रारम्भ हो चुका है तथा कृषि मण्डी में यह रौनक इसी तरह कायम रहेगी इसको लेकर मण्डी समिति प्रशासन तथा शब्जी कारोबारी दोनों मिलकर काम करेंगे जिससे व्यापारियों के साथ ही कोटद्वार की जनता को सस्ते दामों पर ताजी शब्जियां उपलब्ध हों।

वहीं मण्डी समिति में व्यापारियों द्वारा लगाये गये शब्जियों और दूसरे उत्पादों के स्टाॅल से कृषि उत्पादन मण्डी समिति की रौनक देखते ही बनती है।।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें