कोटद्वारः हिंदू नवसंवत्सर 2080 पर कैप्टन गजेन्द्र मोहन धस्माना ने प्रेषित की शुभकामनाएं

0

हिंदू नव संवत्सर विक्रम संवत 2080 पर कैप्टन गजेन्द्र मोहन धस्माना ने देश और प्रदेशवासियों को प्रेषित की शुभकामनाएं- भारतीय जनता पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक से• नि• कैप्टन गजेन्द्र मोहन धस्माना ने भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2080 की सभी देशवासियों , उत्तराखण्ड प्रदेशवासियों तथा कोटद्वार नगरवासियों को बधाई तथा शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

कोटद्वारः हिंदू नवसंवत्सर 2080 पर कैप्टन गजेन्द्र मोहन धस्माना ने प्रेषित की शुभकामनाएं

अपने एक संदेश में कैप्टन गजेन्द्र मोहन धस्माना ने कहा है कि हिंदू सनातन संस्कृति में प्रकृति तथा प्रकृति के मानव पर प्रभाव को सबसे महत्वपूर्ण माना गया है चारों ओर नव उमंग नव उत्साह का आनन्दमय वातावरण रहता है प्रकृति अपने सबसे श्रेष्ठ काल में रहती है मानव शरीर में भी रक्त परिवर्तन होता है प्रकृति अपने पूर्ण यौवन में सबको आल्हादित करती है।

भारतीय समाज अपने गौरवशाली परम्पराओं को आत्मसात करे सभी प्रसन्न रहे स्वस्थ रहें आनन्दित रहें आर्थिक उन्नति करें देश की गरिमा सम्पूर्ण विश्व में शीर्ष पर हो विश्व का कल्याण हो।

भारतीय जनता पार्टी सैनिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक कैप्टन गजेन्द्र मोहन धस्माना ने कहा है कि भारतीय संस्कृति सर्वे भवन्तु सुखिःन सर्वे सन्तु निरामय की अवधारणा को मानती है हम सब के कल्याण की बात करते हैं और हमें यह सब अपने गौरवशाली और महान हिंदू धर्म से प्राप्त हुई हैं, उन्होनें विश्व भर में रह रहे हिन्दू धर्मावलम्बियों के साथ ही देश प्रदेश और कोटद्वार वासियों को पुनः भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2080 एवं वासंतीय नवरात्रों की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सभी को हिंदू नव संवत्सर सभी के लिए शुभ मंगलमय हो कामना की है।

अलग खबर डाटकाॅम। हिंदू नव संवत्सर पर विक्रम संवत 2080 पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने नगर भर में किया पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन- कोटद्वार नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आर• एस• एस•) ने पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें हजारों की संख्या में स्वयं सेवकों ने नगर भर में पथ संचलन किया ।

हजारों की संख्या में गणवेशधारी स्वयं सेवकों का पथ संचलन अपने आप में एक अलग ही नजारा पेश कर रहा था।।।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें