कोटद्वार : रेहड़ी फड़ वालों के चलते नासूर बन गई यातायात व्यवस्था

0

Kotdwar में रेहड़ी फड़ वालों के चलते नासूर बन गई यातायात व्यवस्था। कोटद्वार नगर की आबादी जंहा लगातार बढ़ रही है वहीं सड़के लगातार अतिक्रण की शिकार हो रही हैं। कोटद्वार तथा नजीबाबाद से आकर कोटद्वार में शब्जी फल बेचने वालों ने मुख्य सड़कों पर मजबूत कब्जा बना रखा है।

कोटद्वार : रेहड़ी फड़ वालों के चलते नासूर बन गई यातायात व्यवस्था

नगर निगम कोटद्वार हर रोज बीस रुपये की तहबाजारी वसूल कर इन अतिक्रणकारियों को सड़क कब्जाने की छूट दे रहा है जिससे इन अतिक्रमणकारियों के हौंसले बुलंद हो रखे हैं।

कोटद्वार : रेहड़ी फड़ वालों के चलते नासूर बन गई यातायात व्यवस्था
कोटद्वार : रेहड़ी फड़ वालों के चलते नासूर बन गई यातायात व्यवस्था

Kotdwar ( कोटद्वार ) नगर के गोखले मार्ग पटेल मार्ग मस्जिद के पीछे गैरेज रोड़ पर जहां इनकी मर्जी ये अपनी रेहड़ी तथा फड़ लगा देते हैं नगर निगम कोटद्वार औपचारिकता भर निभाने के लिए यदा कदा दिखावे की कार्यवाही करता जो महज नूरा कुश्ती से अधिक कुछ नही है।

Kotdwar के गोखले मार्ग पर महिलाओं तथा युवतियों पर कसी जाती है, फब्बतियां तथा दोअर्थी शब्द

कोटद्वार ( Kotdwar ) में सेना मे कार्यरत लोगों के परिजन शिक्षा विभाग तथा दूसरे कार्यक्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों के परिजन रहते हैं, घर का दाइत्व बहुधा महिलाओं पर रहता है तथा उन्हें शब्जी आदि खरीदने गोखले मार्ग पर जाना पड़ता है।

कोटद्वार : रेहड़ी फड़ वालों के चलते नासूर बन गई यातायात व्यवस्था

इन महिलाओं तथा स्थानीय युवतियों पर इनमें से कुछ ठेली तथा फड़ वाले फब्बतियां कसते दिखाई देते हैं तथा द्विअर्थी शब्दों का प्रयोग करते हैं। सड़क पर कब्जा जमाये ये फड़ तथा शब्जी वाले इसके लिए नगर निगम कोटद्वार को दोष देते हैं कि हम से सड़क पर ठेली फड़ लगाने के 20 रुपये हर रोज वसूले जा रहे हैं।

कोटद्वार : रेहड़ी फड़ वालों के चलते नासूर बन गई यातायात व्यवस्था
कोटद्वार : रेहड़ी फड़ वालों के चलते नासूर बन गई यातायात व्यवस्था

हम जहां चाहे रेहड़ी फड़ लगायेंगे। कोटद्वार नगर में कुछ समय पूर्व गोखले मार्ग से छोटे वाहनों के लिए बीरबाला तीलू रौतेली चौक जाने की व्यवस्था की गई थी लेकिन फिर यह व्यवस्था बन्द कर दी गई।

कोटद्वार नगर निगम, पुलिस और प्रशासन को गोखले मार्ग सहित सभी अतिक्रमित सड़कों से हर हाल में हर कीमत पर अतिक्रमण हटाना होगा। गोखले मार्ग पर महिलाओं के सम्मान और यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की आवश्यक्ता है ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें