कोटद्वार: KOD 5 डांस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0
कोटद्वार: KOD 5 डांस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कोटद्वार: KOD 5 डांस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

आज कोटद्वार ऑडिटोरियम में आयोजित डांस प्रतियोगिता KOD सत्र 5 का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि मंडी समिति अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ नेत्री रंजना रावत जी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया डांस प्रतियोगिता में पूरे कोटद्वार शहर भाबर से 50 प्रतिभागियों ने पूरी तैयारी से प्रतिभाग किया।

कोटद्वार: KOD 5 डांस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
कोटद्वार: KOD 5 डांस प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

जिसने अपनी लोक संस्कृति गढ़वाली कुमाऊनी वेशभूषा एवं नेपाली मूल के बच्चो ने प्रशंशको का दिल जीता कार्यक्रम में 25 सलेक्ट हुए प्रतिभागियों को फिनाले का टिकट मौके पर प्रदान किए गए सेलिब्रेटी अर्न्थव अग्रवाल एवम मन्नी गुसाई डांस इंडिया डांस के प्रतिभागी द्वारा डांस एवं प्रतिभागियों का चयन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन गौरव जोशी द्वारा किया गया आयोजक में विपिन रावत बबीता रावत गौरव नेगी शिवांगी जोशी आकाश आशीष केस्टवाल अभिषेक मंगल आदि मौजूद रहे

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें