जिला स्तरीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता मैं यमकेश्वर ने जनपद स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया

0

जिला स्तरीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता मैं विकासखं यमकेश्वर ने जनपद स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें युवराज सिह भृगुखाल ने चक्का व भाला मे प्रथम स्थान, अंजली गैण्डखाल ने वाक मे प्रथम स्थान, सचिन मोहनचटटी ने 100 मी० दौड में द्वितीय स्थान, सौरभ व सलोनी गैण्डखाल ने वाक मे द्वितीय स्थान, प्रियका बुधोली ने हेमर थ्रो मे द्वितीय व 800 मी० दौड मे तृतीय स्थान, बबली गैण्डखाल ने ऊॕची कूद द्वितीय स्थान, अम्बिका गैण्डखाल ने वाक मे द्वितीय स्थान, आरती गैण्डखाल ने गोला फेंक में द्वितीय स्थान।

सचिन नीलकंठ ने लम्बी कूद मे तृतीय स्थान, प्रियाशु गैण्डखाल ने त्रिकूद में तृतीय स्थान, संजना गैण्डखाल ने 400 मी० दौड मे तृतीय स्थान, निकिता मोहनचटटी ने 600मी० दौड में तृतीय स्थान प्राप्त किया, साथ ही रीले रेस में तृतीय स्थान प्राप्त किया, कुल 17 पदक प्राप्त किये जिसमें 03 स्वर्ण, 07 रजत व 07 कास्य पदक है,

सभी टीम प्रभारी टीम कोच व प्रतिभागी छात्र/ छात्राअों को बहुत बहुत बधाई , साथ ही विकासखण्ड के समस्त शा०शि० साथियों का तहदि्ल से आभार सभी साथियों ने टीम भावना का परिचय दिया, साथ ही सम्मानित श्री राजेश भटट जी व श्री सतेन्द्र चमोली जी के विशेष सहयोग के लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏 व जिन प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है उन सभी प्रतियोभागियों के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।

वीरेन्द्र तनवार
ब्लॉक खेल समन्वयक यमकेश्वर

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें