पौड़ी पुलिस की तत्परता से 12 घण्टे के अन्दर गुमशुदा सकुशल बरामद, परिजन हुये गदगद।
दिनाँक 06.05.2023 को श्री पीयूष जैन निवासी दिल्ली ने चौकी प्रभारी नीलकंठ को फोन के माध्यम से सूचना दी गयी कि उनका रिश्तेदार/साडू भाई चिराग जैन (उम्र 36 वर्ष) दिल्ली जो मानसिक रूप से परेशान होने के कारण बिना बताये घर से कहीं चले गया है| साथ ही उन्हें किसी परिचित द्वारा बताया गया कि चिराग जैन को दिनांक 05.05.2023 को श्री नीलकण्ठ महादेव मंदिर के आसपास देखा गया था।
- दिनेश चंद्र पाठक ‘बशर’ ‘हिन्दी साहित्य रत्न सम्मान’ से सम्मानित
- मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पोखरी में कार्यक्रम का आयोजन
- यमकेश्वर, (पौड़ी गढ़वाल ) : कक्षा 10 व कक्षा 12 (2022-23) में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 41 विद्यार्थियों को को पुरस्कृत किया|*
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी को मिली सटीक सूचना पर देर रात्रि पौड़ी पुलिस की धमाकेदार कार्यवाही।
- मेरी माटी मेरा देश प्रत्येक घर से एक मुट्ठी मिट्टी अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन
परिजनों ने उत्तराखण्ड पुलिस का किया धन्यवाद
प्राप्त सूचना पर प्रभारी नीलकंठ श्री प्रदीप कुमार द्वारा परिजनों से चिराग जैन का फोटो एवं मोबाइल नम्बर लेते हुये नीलकण्ठ क्षेत्रान्तर्गत काफी तलाश किया किन्तु गुमशुदा का कुछ पता नहीं लग पाया। तत्पश्चात जनपद की सीआईयू टीम को चिराग जैन के मोबाइल नम्बर भेजकर चिराग जैन की लोकेशन उपलब्ध कराने हेतु बताया गया। सीआई यू कोटद्वार द्वारा चिराग जैन के मोबाइल नंबर की करंट लोकेशन जोंक गांव आनंदा गेस्ट हाउस के पास मिलने पर पुलिस टीम द्वारा बिना देरी किये हुये परिजनों को अवगत कराते हुये तत्काल ही आनंदा गेस्ट हाउस जाकर चिराग जैन को सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। जिस पर परिजनों द्वारा उत्तराखण्ड पुलिस को धन्यवाद दिया गया।