कोटद्वार नगर के ख्याति प्राप्त पब्लिक स्कूल क्रेडिल स्कूल में दीपावली के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए ।विद्यालय की संरक्षिका श्रीमती रेणुका गुसांई ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

इस अवसर क्रेडिल स्कूल के प्रतिभावान छात्र -छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगोलियां बनाकर सभी आमंत्रित अविभावकों तथा शिक्षकों को प्रभावित किया , विद्यालय के छात्र -छात्राओं ने भगवान श्रीराम के जीवन वृत्तांत से सम्बंधित नृत्य नाटक प्रस्तुत किये तथा मनोहारी झांकियों का प्रदर्शन किया।

विद्यालय की संरक्षिका तथा प्रसिद्ध समाजसेवी श्रीमती रेणुका गुंसाई ने विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा बनाये गये, आकर्षक ग्रिटिंग कार्डों का अवलोकन किया तथा प्रतिभाशाली छात्रों की भूरी -भूरी प्रशंसा की,

उन्होनें विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं छात्र छात्राओं तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों सहित पूरे देश प्रदेश एवं कोटद्वार वासियों को दीपों के पावन पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सबके मंगल की कामना की- अलग खबर डाटकाॅम के लिए अजय तवाड़ी की रिपोर्ट।