हनुमान जयंति के पावन पर्व पर भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि योग समिति ने सिद्धबली मंदिर में कराया योगाभ्यास- भगवान हनुमान जी की जयंति के पावन अवसर पर भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि योग समिति द्वारा एक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन सिद्धबली मंदिर परिसर में किया गया।
अलग खबर डाटकाॅम उत्तराखण्ड का लोकप्रिय हिंदी समाचार वेबसाइट ताजातरीन समाचारों के लिए हमसे जुड़े alagkhabar.com पर और समाचार और विज्ञापन के लिए हमें व्हट्स एप करें -8445621357 पर।

आज हनुमान जयंति का विशेष पावन पर्व भगवान सिद्धबली बाबा की नगरी कोटद्वार में बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया इस अवसर पर दुनिया भर में योग क्रान्ति की अलख जगा रहे भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि योग समिति के कोटद्वार अनुभाग द्वारा विश्व प्रसिद्ध बाबा सिद्धबली धाम में योग शिविर का आयोजन भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि योग समिति द्वारा आयोजित किया गया ।

जिसमें सैकड़ों लोगों ने योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास किया ।भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि योग समिति कोटद्वार द्वारा अल सुबह 5बजे से सुबह 7बजे तक योग साधकों द्वारा लोगों को जीवन उपयोगी योगिक क्रियाओं की जानकारी दी गई उनका किन व्याधियों मे कैसे अभ्यास करना है योग साधक इसको लेकर साधकों को सूक्ष्मतम् जानकारी देते नजर आ रहे थे , इसके पश्चात भारत स्वाभिमान न्यास पतंजलि योग समिति कोटद्वार के योगसाधकों ने लोगों को विभिन्न योग क्रियाओं का अभ्यास कराया।

इस अवसर पर भारत स्वाभिमान न्यास के जिला प्रभारी दिनेश जुयाल , अमित सजवाण , जय प्रकाश रावत , संजय चौहान , ऊषा असवाल , आशा रावत, रजनी, अनीता आदि लोग उपश्थित रहे।।।अलग खबर डाटकाॅम