पाबौ : पांच वर्षीय चांदनी को मिला नया जीवन

0

पाबौ : पांच वर्षीय चांदनी को मिला नया जीवनपाबौ के फलद्वाडी गांव की पांच वर्षीय बच्ची चाँदनी कई सालों से दिल की बीमारी से ग्रसित थी।

वजन ना बढ़ पाने की वजह से वो कुपोषित होती जा रही थी।आंगनबाड़ी कार्यकर्ती गीता भण्डारी द्वारा बाल विकास परियोजना अधिकारी चन्द्रकान्ता काला को जानकारी दी गयी।

जिसका उन्होंने तुरंत संज्ञान लिया और स्वास्थ्य विभाग से सम्पर्क कर बाल विकास विभाग के वाहन से देहरादून के डी आई सी हायर सेंटर कोरोनेशन पहुंचाया।

जहां से परीक्षण के बाद चान्दनी को मैडिट्रीनो हार्ट चिकित्सालय देहरादून रैफर किया गया।बता दें कि चाँदनी की निःशुल्क हार्ट सर्जरी सफल रही और अब वो वापस अपने गांव आ चुकी है

सर्जरी के बाद पहली बार आंगनबाड़ी केंद्र पहुंचने पर नन्ही चाँदनी का फूल मालाओं से स्वागत किया। इस सब में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती गीता भण्डारी,सहायिका समा देवी,सुरवाईज़र कमला नेगी और बाल विकास परियोजना अधिकारी चन्द्रकान्ता काला द्वारा विशेष प्रयास किये गए।

चन्द्रकान्ता काला ने बताया कि चाँदनी अब स्वस्थ है और उसे केंद्र में ऊर्जा आहार भी दिया गया ।उन्होंने राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम का भी आभार व्यक्त किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें