वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्रीमती श्वेता चौबे महोदया द्वारा जनपद पौड़ी पुलिस के समस्त थाना प्रभारियों को माननीय न्यायालय से जारी गैर जमानती वारण्टियों एवं जनपद के प्रचलित अभियोगों में फरार चल रहे अभियुक्तों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में थाना थलीसैंण में पंजीकृत मु0अ0स0-8/22, धारा-354/ 294/ 504/506 भा0द0वि0 से सम्बन्धित अभियुक्त सूरज रावत पुत्र रविन्द्र रावत (उम्र 33 वर्ष) निवासी- ग्राम- रिखाड़ गुडिण्डा, तहसील- बीरोंखाल, जो विगत 04 माह से फरार चल रहा था तथा बार-बार अपने ठिकाने बदल रहा था, को पुलिस द्वारा दिनाक 29.11.2022 को थलीसैंण क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। फरार अभियुक्त सूरज रावत को आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर नियमानुसार माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
नाम/पता अभियुक्त
- सूरज रावत पुत्र रविन्द्र रावत (उम्र 33 वर्ष) निवासी- ग्राम- रिखाड़ गुडिण्डा, तहसील- बीरोंखाल, पौड़ी गढ़वाल।
पंजीकृत अभियोग
- मु0अ0स0- 08/22, धारा-354/294/504/506
भा0द0वि0।
पुलिस टीम
- थानाध्यक्ष श्री सतेन्द्र भंडारी
- महिला उपनिरीक्षक दीपारानी
- आरक्षी 553 ना0पु0 राज सिंह
- आरक्षी 12 ना0नु0 निरंजन कुमार।