

सतपुली : ठाकुर सुंदर सिंह चौहान वृद्धाश्रम मलेठी में धूमधाम से मनाया गया देश का 74वाॅ गणतंत्र दिवस- सतपुली के मलेठी में ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी द्वारा मानव सेवा को समर्पित ठाकुर सुंदर सिंह चौहान वृद्धाश्रम मलेठी में देश का 74 वाॅ गणतंत्र दिवस समारोह भव्य गरिमामय वातावरण में बेहद उत्साह के साथ मनाया गया।
जिसके तहत आज 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर॑ पर ठा0 सुन्दर सिंह चौहान वृद्ध आश्रम मलेठी, सतपुली, पौड़ी गढ़वाल उत्तराखण्ड में संस्था के उपाध्यक्ष श्री त्रिलोक सिंह चौहान जी द्वारा आश्रम प्रांगण में फहराया गया तिरंगा।
इस अवसर पर उन्होंने सभी को अपनी क्षमता अनुसार देश की प्रगति की ओर कार्य करने की बात कहीं ठाकुर त्रिलोक सिंह चौहान ने कहा कि देश का संविधान देश के हर नागरिक को समान अधिकार प्रदान करता है।

लेकिन इसके साथ ही अपने राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्य भी हैं जिसका प्रत्येक देशवासी को शुद्ध अंतःकरण से पालन करना चाहिए तथा देश के चंहुमुखी विकास मे अपनी योग्यता तथा क्षमता के साथ देश के विकास में योगदान देना चाहिए।
उन्होने कहा कि हमारे अमर बलिदानियों के बलिदानों और संघर्ष के पश्चात हमें यह स्वर्णिम दिन देखने को मिले हैं जिसके लिए प्रत्येक देशवासी उन अमर बलिदानियों का सदैव ऋणी रहेगा।
इस अवसर पर संस्था की कोषाध्यक्षा श्रीमती नीतिका चौहान, सदस्य श्रीमती नीलम चौहान, आश्रम की संचालिका सोनिया बिष्ट जी, आश्रम में निवासरत श्री नाभा दास, श्री सुरेश ढौडियाल, श्री सुरे्न रावत, श्री प्रकाश डोबरियाल, और श्री दिवान सिंह, श्री तीर्थराण, श्री भजन सिंह लिंगवाल, भीम, व अन्य सदस्य मौजूद थे।