विश्वप्रसिद्ध कण्वाश्रम में 3 दिवसीय मेले का आज कोटद्वार बाजार में मार्च पास्ट के साथ होगा भव्य शुभारंभ

0

कोटद्वार नगर को विश्व पटल पर पहचान दिलाने वाले महर्षिकण्व की तपोभूमि कण्वाश्रम तीन दिनों तक एक भव्य आयोजन का गवाह बनेगा। जिसके तहत आज 25जनवरी प्रातः 10:30 बजे GIC कोटद्वार से मार्चपास्ट के साथ झंडाचौक में महोत्सव का उद्घाटन ! मार्च पास्ट मालवीय उद्यान में संपन्न होगा !

विश्वप्रसिद्ध कण्वाश्रम में 3 दिवसीय मेले का आज कोटद्वार बाजार में मार्च पास्ट के साथ होगा भव्य शुभारंभ-

यह रहेगा कार्यक्रम

26 जनवरी प्रातः 08:00 मेलस्थल में मां सरस्वती पूजन तत्पश्चात गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में 09 :15 पर ध्वजारोहण !
26 जनवरी प्रातः 10 :00 महिलाओं की मनोरंजक प्रतियोगिता का शुभारंभ !

26 जनवरी प्रातः 11:00 विद्यालयी बालक/बालिका वरिष्ठ वर्ग एवं ओपन (पुरुष वर्ग ) बॉलीबॉल और कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ !

26 जनवरी दोपहर 12:00 विद्यालयी सांस्कृतिक कार्यक्रम !

26 जनवरी अपराह्न 02:00 पारितोषिक वितरण, संस्कृति विभाग के जौनसारी एवं गढ़वाली सांस्कृतिक दलों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां !

27 जनवरी प्रातः 10:00 खेल प्रतियोगिताएं

27 जनवरी अपराह्न 01:00 बजे, उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक श्री नरेन्द्र सिंह नेगी – लोकगायक , लोक गायिका मीना राणा, लोक गायक अनिल बिष्ट एवं साथियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, मुख्य अतिथि द्वारा पारितोषिक वितरण !

Kotdwar News

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें