भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड युवा नेता वीरेन्द्र सिंह रावत की जिलाध्यक्ष पद पर नियुक्त के बाद से भाजपा जिलाध्यक्ष जिले के सघन दौरे पर हैं इसी क्रम में रिखणीखाल मण्डल के भ्रमण के दौरान जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह रावत का भव्य स्वागत हुआ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने ढोल दमाऊ के साथ नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का स्वागत किया तथा ब्लाॅक मुख्यालय रिखणीखाल से मुख्य विशाल जनसमूह के साथ जुलूस की शक्ल में गये।

इस दौरान भाजपा रिखणीखाल मण्डल अध्यक्ष राकेश देवरानी सयन सिंह नेगी आदि भाजपा पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष के साथ जनसम्पर्क करते हुए आगे बढ़े इसके पश्चात ब्लाॅक मुख्यालय रिखणीखाल के सभागार में एक सभा का आयोजन किया गया।

सभा की अध्यक्षता भाजपा मण्डल अध्यक्ष राकेश देवरानी ने की जबकि संचालन गोविन्द सिंह बिष्ट और अनिल हेमदानी ने किया इस अवसर पर जंगबहादुर रावत , मोहन सिंह नेगी, महेन्द्र सिंह नेगी दिनेश रावत आदि भाजपा पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपश्थित रहे । जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह रावत ने इस अवसर पर कहा कि भारत युवाओं का देश है तथा भारतीय जनता पार्टी संसद, विधानसभाओं के साथ ही निगमों, पालिकाओं और जिला तथा पंचायतों मे युवाओं को अधिकतम प्रतिनिधित्व की योजना पर कार्य कर रही है।

उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की जब से केन्द्र मे सरकार बनी है देश में ऐतिहासिक कार्य हुए पहले जम्मू कश्मीर से धारा 370 की समाप्ति, अयोध्या में भगवान राम का मन्दिर असम्भव लगते थे लेकिन भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मजबूत इच्छाशक्ति से आज यह सम्भव हुआ है उन्होनें कहा कि विश्वभर में आज भारत का मान सम्मान बढ़ा है।
उन्होनें रिखणीखाल में हुए अपने भव्य स्वागत के लिए रिखणीखाल मण्डल के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं का धन्यवाद इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा रिखणीखाल मण्डल अध्यक्ष राकेश देवरानी ने कहा कि भाजपा की केन्द्र मे सरकार गठन के बाद बड़े स्तर का भ्रष्टाचार तो पूर्णतः खत्म हो चुका है, आगे भ्रष्टाचार पूर्णतः अपराध की श्रेणी मे आयेगा।
यह प्रवृति बन देश में भाजपा समाप्त करेगी उन्होने कहा कि विश्वव्यापी महामारी कोरोना संक्रमण का भारत पर कम असर हुआ क्योंकि केन्द्र सरकार ने यथाशीघ्र कोरोना की वैक्सीन तैयार करवाई तथा पूरे देश में नि:शुल्क वितरित की।कोरोना काल में जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क राशन वितरित की गई। लघु तथा सीमान्त किसानों को छः हजार की सम्मान राशि प्रदान की जा रही है।
अटल आवास के तहत गरीबजनों को 2 लाख रूपये की मदद मिल रही है। सेना को अत्याधुनिक लड़ाकू विमान मिल रहे हैं सेना का मनोबल बढ़ा है। उन्होनें सशक्त भारत समृद्ध भारत का नारा दिया।