पौड़ी: ₹5,000/- का ईनामी दुष्कर्मी, पुलिस की गिरफ्त में

0

SSP पौड़ी श्वेता चौबे के निर्देशन में ईनामी अपराधियों को ढूंढ-ढूंढ कर किया जा रहा गिरफ्तार, पहुँचाया जा रहा सलाखों के पीछे। ₹5,000/- का ईनामी दुष्कर्मी, पुलिस की गिरफ्त में। नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म कर लम्बे समय से था फरार।

दिनांक 05.12.2022 को स्थानीय निवासी कोटद्वार ने कोतवाली कोटद्वार पर प्रथम सूचना रिर्पोट दर्ज करायी कि आकाश पुत्र हरपाल सिंह ने उनकी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया जिस कारण उनकी पुत्री ने सरकारी अस्पताल में एक शिशु को जन्म दिया।

आकाश मेरी पुत्री का चाचा है, जो मेरी पुत्री के साथ दुष्कर्म कर फरार है। प्रथम सूचना रिर्पोट के आधार पर कोतवाली कोटद्वार में मु0अ0सं0- 314/2022, धारा- 376 भादवि व ¾ पोक्सो अधिनियम बनाम आकाश पंजीकृत किया गया।

नाबालिग सम्बन्धी अपराध की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा फरार अभियुक्त पर ₹ 5,000/- का ईनाम घोषित कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक कोटद्वार को टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।

निर्गत निर्देशों के क्रम में तत्काल पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास एवं ठोस पतारसी सुरागरसी कर सर्विलान्स की मदद से आज दिनांक 04.01.2023 को अभियुक्त आकाश को बैंक कॉलोनी रोड़ कोटद्वार से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पंजीकृत अभियोगः-
• मु0अ0सं0- 314/2022, धारा- 376 भदवि व ¾ पोक्सो अधिनियम बनाम आकाश

नाम पता अभियुक्तः-
• आकाश (उम्र-25 वर्ष) पुत्र हरपाल सिंह, निवासी-बढ़ीयावाल नहटौर धामपुर, जनपद बिजनौर (उ0प्र0)।

पुलिस टीमः-
• महिला उपनिरीक्षक दीपा मल्ल
• आरक्षी 425 ना0पु0 चन्द्रपाल
• आरक्षी 211 ना0पु0 हरीश-सीआईयू

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें