पौड़ी पुलिस कप्तान ने पुलिस कार्यालय में ली ANTF एवं CIU की समीक्षा बैठक।
वर्तमान में मुख्यालय स्तर से चल रहे वांछित एवं ईनामी अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत वाणिजिक मात्रा में बरामद मादक पदार्थो के अभियुक्तों तथा गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गयी सम्पत्ति अधिग्रहण सम्बन्धी कार्यवाही प्रचलित है।
साथ ही मा0 मुख्यमंत्री, उत्तराखण्ड की अपेक्षानुसार वर्ष-2025 तक उत्तराखण्ड को नशामुक्त (“ड्रग्स फ्री देवभूमि”) बनाया जाना है। इसी क्रम में आज दिनांक 28.12.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद पौड़ी श्रीमती श्वेता चौबे महोदया द्वारा ANTF एवं CIU के समस्त पुलिस कार्मिकों के साथ समीक्षा गोष्ठी की गयी, जिसमें निम्न दिशा निर्देश दिये गयेः-
पौड़ी: नववर्ष पर क्षेत्राधिकारियों को SSP पौड़ी ने दिए निर्देश
अवैध रुप से सम्पत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों की सम्पत्ति को जब्तीकरण करने के दिये कड़े निर्देश।
➡️दिनांक 01.01.2023 से पूर्व विभिन्न अभियोगों में प्रकाश में आये ईनामी एवं वांछित अपराधियों की शत-प्रतिशत गिरफ्तारी करना सुनिश्चित करेंगे। तत्तपश्चात सम्बन्धित थाना प्रभारी अभियुक्तों पर गैंगस्टर एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर सभी अभियोगों के अभियुक्तों द्वारा अवैध रुप से अर्जित की गयी सम्पत्ति के अधिग्रहण सम्बन्धी कार्यवाही करेंगे।
Uttrakhand Earthquake | उत्तराखंड में महसूस हुए भूकंप के झटके
➡️जनपद के शिक्षण सस्थानों में स्कूली छात्रों के नशे के मकड़जाल से बचने के लिए मादक पदार्थ उन्मूलन में कार्यरत NGO, नशा मुक्ति केन्द्रों के प्रबन्धकों से समन्वय स्थापित कर केन्द्रों का नियमित रुप से भौतिक सत्यापन करते हुये नशा मुक्ति केन्द्रों के प्रबन्धकों से उनकी सूची प्राप्त करें, साथ-साथ मादक पदार्थो की बिक्री एवं आपूर्ति करने वालों पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करेंगे।
➡️दुकानदारों द्वारा नशे से सम्बन्धित वस्तुओं के विक्रय करने तथा जनपद में नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही करेंगे।
➡️छात्र-छात्राओं को ड्रग्स के दुष्प्रभाव के विषय में स्कूल, कॉलेजों में जाकर प्रचार-प्रसार कर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे। साथ ही नशे के आदी व्यक्तियों की काउंसिंलिंग करते हुये उन पर निरन्तर नजर रखने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️आमजन की शिकायत हेतु ANTF (Anti-Narcotics Task Force) को मोबाइल नम्बर-7060470047 आवंटित किया गया है। उक्त मोबाइल नम्बर का विभिन्न पम्पलेटों के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करेंगे। जिससे आमजन नशा करने वाले एवं नशीले पदार्थो की खरीद फरोख्त करने वालो के सम्बन्ध में ANTF को जानकारी प्रदान कर सके।
➡️जनपद के कई क्षेत्रों में नशीले उत्पाद तैयार करने वाली वनस्पतियों की खेती भी होती है। जिससे जुड़े व्यक्तियों एवं वनस्पतियों के विनिष्टीकरण की कार्यवाही समय-समय पर किया जाना नितान्त आवश्यक है।
➡️ANTF एवं CIU द्वारा कृत कार्यवाही की समीक्षा क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन द्वारा प्रतिदिन की जायेगी।