थलीसैणः सदानंद गौ रक्षा सेवा ट्रस्ट कर रहा निराश्रित गौ वंश की सेवा

0

थलीसैंण विकासखंड के ग्राम जखोला में सदानंद गोरक्षा सेवा ट्रस्ट की स्थापना मार्च 2022 में शुरू की गई है जिसमें वर्तमान में 31 निराश्रित गौवंशों को शरण दी गई है ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री सुमित कुमार ममंगाई उपाध्यक्ष श्री मनीष धस्माना सचिव ब्रह्मानंद ममंगाई कोषाध्यक्ष श्री ललिता प्रसाद मंमगाई संरक्षक श्री प्रवीण कुमार ममंगाई के द्वारा गोवंश की देखभाल की जा रही है। उनका कहना है कि गाय मे लगभग सभी देवताओं का वास होता है भगवान श्री कृष्ण स्वयं परम गौ भक्त थे बाबा नंद जी के यहां सैकड़ों गाय होती थी ।गौधन को स्थाई धन माना जाता है गाय की सेवा से मनुष्य को पुण्य की प्राप्ति होती है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें