थलीसैणःरौली में बादल फटने कि घटना के बाद उप जिलाधिकारी थलीसैण ने किया आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण

0

तहसील थलीसैण के अन्तर्गत दिनांक 20.07.2023 की रात्रि ग्राम रौली में बादल फटने से प्रभावित ग्राम रौली में आज उपजिलाधिकारी थलीसैण श्री श्रेष्ठ गुनसोला द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर आपदा से हुई क्षति का आकलन किया गया तथा आपदा से प्रभावित व्यक्तियों को आपदा राहत मानकों के अनुसार राहत राशि के चैक वितरित किये गये ।

भूस्खलन के कारण कुल 57 परिवारों की 3.640 हैक्टेयर कृषि भूमि क्षतिग्रस्त हुई है , जिसके लिए प्रभावित किसानों को कुल 2,89,440.00 रूपये राहत सहायता के चैक वितरित किये गये हैं ।

इसके अतिरिक्त 01 छोटे दुधारू पशु / बकरी की मृत्यु होने पर पशुस्वामी श्री चन्दन सिंह पुत्र इन्द्र सिंह को 4000.00 अनुग्रह अनुदान एवं 02 पक्के आवासीय भवनों को आशिक क्षति पर भवन स्वामी श्री आनन्द सिंह पुत्र कल्याण सिंह एवं श्री सतेसिंह पुत्र जवाहर सिंह को 6500.00 रू ० प्रति परिवार की दर से कुल रूपये 13000.00 गृह अनुदान चैक के माध्यम से वितरित की गयी है ।

क्षतिग्रस्त पैदल रास्तों को अस्थायी रूप से मरम्मत कर आवागमन योग्य बना दिया गया है जिससे ग्रामवासी एवं उनके मवेशी आवाजाही कर रहे हैं । बगवाडी के समीप क्षतिग्रस्त पुल के स्थान पर लो 0 नि 0 वि 0 द्वारा 30 मीटर स्पान का वैली ब्रिज तैयार किया जा रहा है जिसकी सामग्री मौके पर पहुंच गई है ।

अधिशासी अभियन्ता लो ० नि ० वि ० वेजरो द्वारा बताया गया कि लगभग 03 सप्ताह में पुल बनकर तैयार हो जायेगा । इस अवसर पर प्र ० तहसीलदार थलीसैण श्री आनन्द पाल एवं क्षेत्रीय राजस्व निरीक्षक श्री भीम सिंह असवाल राजस्व उप निरीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह , ग्राम पंचायत प्रधान रौली एवं अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे ।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें