श्रीनगर: अलकनंदा नदी में में फंसे हरियाणा के व्यक्ति को रेस्क्यू कर पुलिस ने बचाई जान

0

श्रीनगर में कलियासौड़ के पास अलकनंदा नदी में गोवा बीच के टापू में फंसे हरियाणा पानीपत के व्यक्ति को निकालकर पौड़ी पुलिस ने बचाई जान। आज दिनांक 16.04.2023 को एक स्थानीय व्यक्ति ने जनपद के थाना श्रीनगर की चौकी *कलियासौड़ पर सूचना दी कि गोवा बीच पर एक व्यक्ति पानी के बीच टापू पर फंस* गया है।

Srinagar rescue operation of a man struck in alakhnanda river

जिस पर चौकी प्रभारी कलियासोड़ *उपनिरीक्षक श्री अजय भट्ट* द्वारा तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए एसडीआरएफ को मौके पर आने हेतु अवगत कराया गया।

पुलिस टीम द्वारा जल पुलिस की सहायता से गोवा बीच पर फंसे व्यक्ति बिशन चौधरी पुत्र विक्रम सिंह जैलदार, निवासी पट्टी गलियाना थाना सवालका तहसील सवालका जिला पानीपत हरियाणा को पानी से सकुशल बाहर निकाला गया|

थाना श्रीनगर पुलिस, जल पुलिस व SDRF ने अथक प्रयास कर डैम में तैरकर डूब रहे व्यक्ति को सकुशल बचाया और सुरक्षित बाहर निकाला।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें